अवधनामा संवाददाता
बाबा सदन के उर्स की तैयारियां शुरू
अंतरराष्ट्रीय कब्बाल व शायर करेंगे फन पेश
रणनीति, तैयारियाँ शुरू, प्रस्ताव पर हुई राय-शुमारी
इत्जिमाई शादियां अब होंगी 30 अप्रैल को,बनाई रूपरेखा, तय की जिम्मेदारी
ललितपुर। कौमी एकता के प्रतीक अजीमुश्शान हजरत बाबा सदनशाह रहमत उल्ला अलैह का इस वर्ष 105वाँ उर्स सम्पन्न कराया जाएगा, जिसको बड़े ही धूमधाम से मनाने के लिए इतवार को दरगाह परिसर में बैठक आयोजित की गयी। इस बार उर्स शहर पेश इमाम की सरपरस्ती व संरक्षण में सम्पन्न कराया जाएगा। जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए रणनीति तैयार की गयी। उपस्थित हजरातों ने तमाम प्रस्ताव रखें, जिस पर विचार-विमर्श कर राय-शुमारी हेतु राफ्ता कायम किया गया। उर्स मेले में अन्र्तराष्ट्रीय प्रख्यात कब्बालों के अतिरिक्त शायरों का जहाँ जमावड़ा रहेगा, वहीं देश के कौने-कौने से लोग आकर उर्स में बाबा की दरगाह पर मत्था टेकेंगे। इसके अलावा बैठक में हर वर्ष की भाँति 4 अप्रैल को आयोजित होने वाली इज्तिमाई शादियों की तारीख में रमजान मुबारक शुरू होने वजह अब 30 अप्रैल की कार्ययोजना तैयार की गयी। कौमी एकता की मिशाल हजरत बाबा सदनशाह रहमत उल्ला अलैह की दरगाह पर होने वाले सालाना उर्स की तैयारियों को लेकर दरगाह परिसर में उर्स कमिटि की एक बैठक के मुख्य आतिथ्य अंजुमन सदर असलम कुरैशी के आतिथ्य में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता उर्स कमिटि सदर हाजी बाबू बदरुद्दीन कुरैशी ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि 105वाँ उर्स बड़े ही भव्य एवं ऐतिहासिक रूप से मनाया जाएगा। इस वर्ष मुशायरे एवं कब्बालियों में जानी-मानी हस्तियाँ शामिल होंगी। बैठक में तय किया गया कि इस दफा उर्स में आयोजित होने वाले कौमी एकता मुशायरे में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर शकील आजमी मुम्बई, मंजर भोपाली, हाशिम फिरोजावादी, नईम अख्तर बुरहानपुरी, अरमान अमान आगरा, शकील आजमी फरुखाबाद, नदीम फर्रुख, मन्नान फराज जबलपुर, अल्तमस अब्बास रूड़की को भी आमंत्रित करने पर विचार विमर्श किया गया है। वहीं कब्बालों में अजीज नाजा, आतिश मुराद, रईस अनीश साबरी नजीबाबाद, अनीश नबाब अहमदाबाद, हबीब पेन्टर को बुलाने की बात रखी गयी। बताया गया कि उर्स इस दफा 30 अप्रैल को इत्जिमाई शादियाँ आयोजित की जाएंगी। 31 मार्च को मुशायरा व 1 से 3 तक कब्बालियाँ होंगी। अन्त में सभी से आगामी दिनों में आयोजित होने वाले उर्स को सफल बनाने की अपील की गयी। इसके अलावा बैठक में अन्य तैयारियों को लेकर लोगों ने प्रस्ताव एवं सुझाव रखे। जिस पर बैठक में विचार-विमर्श किया गया। बैठक में हाफिज मुबीन खान, सैकेट्री हाजी साबिर अली, खजांची अख्तर मास्टर, सयोंजक राजीव बबेले सप्पू, रमजानी दादा, अबरार आली, जनरल सैकेट्री मोहम्मद नसीम, मीडिया प्रभारी रिजवान उज्जमा, हामीद मंसूरी, अंजुमन, अरमान कुरैशी, अजीम खान, नायाब सदर सरफराज खान,समीर चौबे, गिरीश पाठक, राजू सिंधी, गुलाम मोहम्मद गामा, इरशाद मंसूरी, हाजी सत्तर खान, करीम असर, जमील अहमद, आशिफ पठान, आशिक कुरैशी, जाहीर ललितपुरी, वकील अहमद, शाकिर अली, हाजी शहीद मंसूरी, अनीश बेग, फहीम इकवाल, अब्दुल बारी, जाहीर नल फिट्टर, रिजवान चौधरी, वकील अहमद, इमरान मंसूरी, आशिद खान, हैदर अली, रज्जब अली शाह, भोलु पार्षद, नशीर अली, शब्बीर, मजीद खान, फरीद अली, बाबूदीन, इदरीश, कदीर खान, फैजल खा, इशाक खा, युशुफ खान, मकबूल, जावेद किरमानी, शाकिर, हरीशंकर, मोहम्मद शमीर, हाजी अनीश मंसूरी, मोहम्मद अय्यूव, शहीद खान, सरवर खान, अज्जु बाबा, चौधरी बरकत, हबीब अली, अब्दुल मुईन, अब्दुल गफ्फार, अजमेरी, शफाअत खान, मोहम्मद करीम, इमरान, अब्दुल रहमान, रफीक अली अज्जु अली असीम अली जेनूल अब्दीन, अंशर कुरेशी, सोएव कुरेशी, मूषीर अहमद, शिकंदर मंसूरी, शरीफ उर्फ सीदे, मोहम्म्द फहीम के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे आभार नायब सदर अब्दुल रहमान कल्ला ने व्यक्त किया।
खैराज ए अकीदत की पेश
दरगाह परिसर में उर्स की तैयारियों की बैठक शुरू होने से पहले शहर पेश इमाम मरहूम हाजी इलयास करीमी, स्व.रमेश चंद्र चौबे की धर्म पत्नी स्व.श्रीमती बिना चौबे, मरहूम समद खान, मरहूम शकील टायर वाले के लिए खैराज ए अकीदत पेश की गई।