बाबा रामदेव ने सीएम योगी से की मुलाकात

0
1286

मेट्रो में बैठकर यात्रियों संग खिंचवाई फोटो, कहा- विदेश जैसी सुविधा अब लखनऊ में है

लखनऊ। योग गुरु बाबा रामदेव शुक्रवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुबह में लखनऊ पहुंचे। एयरपोर्ट से उतरने के बाद बाबा रामदेव मेट्रो में बैठ गए। उनके साथ मेट्रो के एमडी सुनील कुमार भी थे।रामदेव ने बापू भवन तक का सफर मेट्रो से किया। बाबा रामदेव ने इस दौरान यात्रियों से बात की और साथ में फोटो भी खिंचवाएं।
बाबा रामदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत में पहली बार मैंने किसी मेट्रो में सफर किया है, जिस तरह से विदेशों में व्यवस्था है उसी तरह लखनऊ में भी मेट्रो व्यवस्था शुरू हो गई है। इसका सफर लोगों को करके शहर को प्रदूषण मुक्त बनाना चाहिए।
बाबा रामदेव दोपहर में अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पहुंचे। उन्होंने सीएम से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें ओडीओपी प्रोडक्ट भेंट किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here