बीए, बीएससी व बीकाॅम भाग-एक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 30 जुलाई से

0
81

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की बीए, बीएससी व बीकाॅम भाग-एक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 30 जुलाई से प्रारम्भ होकर 26 अगस्त, 2022 तक चलेगी। विश्वविद्यालय की परीक्षा में 424 केन्द्रों पर लगभग 1 लाख 81 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षा की तैयारियों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह के निर्देश पर आवासीय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों की बी0ए0, बी0एससी0 एवं बी0काॅम0 भाग-एक द्वितीय सेमेस्टर (मेजर) वर्ष 2022 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा 30 जुलाई से शुरू होकर 26 अगस्त, 2022 तक चलेगी। इसके लिए परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण कर दिया गया है। विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सात जनपदों में 424 परीक्षा केन्द्र बनाये गए है जिसमें लगभग 1 लाख 81 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा विभिन्न केन्द्रों पर दो पालियों में सम्पन्न होगी। परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here