बी. सागर  पुनः बने बहुजन समाज पार्टी के मिर्जापुर मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी।।

0
223
B. Sagar again became the main sector in-charge of Mirzapur Mandal of Bahujan Samaj Party.
अवधनामा संवाददाता
 सोनभद्र शक्तिनगर(Sonbhadra Shaktinagar) शक्तिनगर निवासी बी. सागर,को बहुज समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बहन कुमारी मायावती द्वारा पुनः मिर्जापुर मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी बनाये जाने पर उनका आभार व्यक्त किया और बसपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व चार बार की उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी बहन कुमारी मायावती ने आज पार्टी के प्रति निष्ठा व लगन लगातार  पार्टी की विचारधारा निती रिति की बढ चढ कर सर्व समाज मे अपनी पहचान रखने वाले मिर्जापुर,भदोई व सोनभद्र में पार्टी के उर्जावान मिलनसार पदाधिकारी बी. सागर, को मिर्जापुर मंडल का पुनः सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया है। बी सागर इससे पहले सोनभद्र के जिलाध्यक्ष मंडल कोआर्डिनेटर मुख्य सेक्टर प्रभारी व जॉन इंचार्ज के पद पर रहकर पार्टी की विचारधारा को आगे बढा रहे थे जिन्हें अब पुनः पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय बहन कुमारी मायावती जी ने मिर्जापुर मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी बी.सागर को नियुक्त किया है जिसके लिए उन्होंने माननीय बहन मायावती का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहाँ की जो जिम्मेदारी मिला है  बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुझे दी है उसमें हमारे एवं मार्गदर्शक व सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं के सकारत्मक सहयोग के कारण ही सम्भव हुआ है यह अवसर मुझे पुनः मिला है जिसपर मुझे खरा उतरना है सभी लोगों को धन्यवाद। माननीय बहन मायावती ने 2022 विधानसभा की तैयारियों को लेकर मिर्जापुर ,भदोई व सोनभद्र के सर्व समाज के कार्यकर्ताओ को साथ लेकर पुनः सरकार बना के बहन जी को 2022 में मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प  लिया। शुभकामनाएं देने वालो में सोनभद्र मिर्जापुर संत रविदासनगर भदोही के कार्यकर्ताओं मे सत्यनारायण  जैसल पूर्व विधायक,सुभाष खरवार, निशांत कुशवाहा प्रेमनाथ इंद्रदेव सिंह,रमेश सहगल लोकपति सिंह, रामचंद्र रत्ना, कमलेश गोंड जिलाध्यक्ष, फूल मोहम्मद, अविनाश शुक्ला,रमेश सिंह पटेल,सुदीप संतोष शर्मा,कन्हैया लाल, देवीशरण भरती, जमुना कुमार चौधरी, अमन मौर्या, बलवंत कुमार रंगीला,प्रदीप पांडेय, विक्रम पटेल, राजू कुमार,गुप्ता,राजेश धुसिया, राम अवतार चौहान,राम लखन देहाती,भगवानदास भरती, अनिल मौर्या, मोहन पनिका,मो०वकील,आशुतोष गुप्ता,वीरेंद्र कुमार, सुभाष गौतम, हृदयानंद साहनी,योगेंद्र सिंह पटेल, प्रकाश भारती,सत्य प्रकाश, भारती, रामाशीष, सलीम कुरैशी, पंकज पटेल,विरजन पनिका,बाबूलाल पनिका,उमेश सागर ,अशोक सागर,संतोष सागर अंकुश राव सागर,धर्मेंद्र कुमार ने काफी संख्या में लोगों ने बधाई दिया ।।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here