जनसंघ से लेकर भा.ज.पा. के देव तुल्य कार्यकर्ताओं द्वारा कठोर परिश्रम, लगन, निष्ठा, निश्वार्थ भाव से समाज और राष्ट्र की सेवा के संकल्प के बल पर आज दो सांसदों वाली पार्टी विश्व की सबसे अधिक 18 करोड़ सदस्यों वाला राजनैतिक दल बन गया है। केन्द्र में प्रधानमंत्री मा०श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में लगातार दो बार से पूर्ण बहुमत की सरकार तथा उ०प्र० सहित देश के कई प्रदेशों में प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकारें है। उक्त बातें आज यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन एवं उ०प्र० भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने लखनऊ जिले में सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के खुशहालगंज मण्डल की दो द्विवसीय मण्डल प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रथम दिन उदघाटन सत्र में आज मोहान रोड पर हरदोईया मोड़ पर स्थित एस०एफ० लॉन में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के बीच “भारतीय जनता पार्टी एवं हमारा दायित्व” विषय पर उद्बोधन के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि भा.ज.पा. जातिवाद, परिवारवाद की मानसिकता पर चलने वाला दल नही अपितु राष्ट्रवादी विचार धारा पर आधारित एक संगठन है। श्री तिवारी ने कहा कि भाजपा में बूथ अध्यक्ष मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बन सकता परंतु अन्य दलों में परिवार का सदस्य ही इन पदों पर आसीन हो सकता है।
यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन श्री तिवारी ने मोदी सरकार की उपलब्धियाँ गिनाते हुए कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र पर कार्य करते हुए आजाद भारत के प्रथम बलिदानी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं प० दीनदयाल उपाध्याय की परिकल्पना को साकार करते हुए जम्मू-कश्मीर से धारा 370 एवं 35ए को पूर्ण रूप से समाप्त करने, हम करोड़ों नागरिकों की आस्था और विश्वास के केंद्र बिन्दु भगवान श्रीराम जी का अयोध्या में भव्य मन्दिर निर्माण, मुस्लिम माँ-बहनों को तीन तलाक जैसी अमानवीय कुप्रथा से मुक्ति दिलाने तथा सशक्त एवं भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण का कार्य किया है।
सत्र की अध्यक्षता भा.ज.पा. खुशहालगंज मण्डल के अध्यक्ष श्री शिव बक्श सिंह तथा संचालन सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के संयोजक श्री भुवनेन्द्र प्रताप सिंह”मुन्ना” ने की। इस अवसर पर लखनऊ जिले पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह”राजू”, जिला मंत्री श्री मुकेश कनौजिया, श्री भारत सिंह मौर्या, पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री तेजनारायण दीक्षित व श्री आशीष द्विवेदी, मण्डल उपाध्यक्ष श्री सुभाष मौर्या, मण्डल महामंत्री श्री मनीष द्विवेदी सहित मण्डल पदाधिकारी, सेक्टर प्रभारी एवं सेक्टर संयोजक सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।
Also read