आजमगढ़ : पुलिस कर्मियों द्वारा किये गये अपमान से समाज में भारी रोष

0
1594

आजमगढ़। तहसील-मेंहनगर के ग्राम सभा-नई में राजभर समाज के गौरव महाराजा सुहेलदेव राजभर की नाम पट्टिका को प्रशासन द्वारा जबरन हटाये जाने के विरोध में समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व मंत्री डा0रामदुलार राजभर के नेतृत्व में राजभर समाज का प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी से मिलकर उसी स्थान पर पुनः नाम पट्टिका लगवाने की मांग किया। इस मौके पर अपनी भूमिधरी में नाम पट्टिका लगवाने वाली संजाफी राजभर मौजूद थी।


जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से पूर्व मंत्री डा0रामदुलार राजभर ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव का प्रशासन और पुलिस कर्मियों द्वारा किये गये अपमान से समाज में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के ईशारे पर महाराजा सुहेलदेव की नामपट्टिका को प्रशासन ने हटाया है। श्री राजभर ने कहा कि अगर जिला प्रशासन ने उसी स्थान पर मूर्ति एक हफ्ते में नहीं लगाया तो राजभर समाज सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होगा।
प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व मंत्री व विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, नफीस अहमद, पूर्व मंत्री चन्द्रदेव यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव, शिवनरायन राजभर, किशोर यादव, अविनाश, विजय राजभर, संतोष राजभर, सूरज राजभर आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here