भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मौदाहा एजुकेशनल ट्रस्ट बाय अलीग्स (META) 15 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे से META लाइब्रेरी सेंटर में ‘आजादी क्वेस्ट 2025’ का भव्य आयोजन करेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जगाना, बौद्धिक विकास को बढ़ावा देना और स्वतंत्रता के महत्व से जोड़ना है।
इस अवसर पर विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थियों के लिए चार प्रमुख प्रतियोगिताएँ होंगी। इनमें कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए “स्वतंत्रता सेनानियों की वीरता और एकता की कहानियाँ” विषय पर कहानी सुनाने की प्रतियोगिता आयोजित होगी। कक्षा 6 से 8 के छात्रों के लिए “सभी के लिए शिक्षा: प्रगति की ओर एक कदम” विषय पर भाषण प्रतियोगिता होगी।
वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 9 से 12) के लिए “सोशल मीडिया लोकतंत्र को सशक्त बनाता है – या उसे खतरे में डालता है?” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा “75+ वर्ष की स्वतंत्रता: विज्ञान, तकनीक और अंतरिक्ष में भारत की यात्रा” विषय पर पावर प्वाइंट प्रेज़ेंटेशन प्रतियोगिता होगी।
पंजीकरण की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2025 तय की गई है। पंजीकरण META लाइब्रेरी सेंटर में शाम 5:00 बजे तक होगा। आयोजन के दिन मौके पर पंजीकरण केवल समय मिलने पर ही स्वीकार किया जाएगा।
META के प्रतिनिधियों ने बताया कि विजेताओं को आगामी सर सैयद डे 2025 पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन बच्चों को अतीत के बलिदानों को समझने, वर्तमान की प्रगति की सराहना करने और उज्ज्वल भविष्य की कल्पना का अवसर देगा।
META ने क्षेत्र के सभी अभिभावकों, विद्यार्थियों और नागरिकों से इस आयोजन में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाने का आग्रह किया है।