अवधनामा संवाददाता
स्माईल टीम को मिला मनदर्शन मिशन का साथ
अयोध्या। मनोरोगियों के पुनर्वास में सेवारत संस्था स्माईल रोटी बैंक को मनोरोगियों के मानसिक पुनर्वास व मनोउपचार के लिये मनदर्शन मिशन ने सहयोग का हाथ बढ़ाया है। मिशन के फाउंडर चेयरमैन डॉ आलोक मनदर्शन व इस्माइल रोटी बैंक के संस्थापक आजाद पांडेय ने एक संयुक्त बयान जारी करके यह जानकारी दी।
डॉ मनदर्शन ने बताया कि मीडिया के माध्यम से उन्हें जानकारी प्राप्त हुई कि जिन रोगियों को सड़कों पे देखकर उनका दिल तड़प उठता है, उनके आश्रय सेवा के लिए एक संस्था ने अयोध्या में काम शुरू किया है । इसी क्रम में इस संस्था के अधिष्ठाता से मनदर्शन हॉउस में एक गहन विचार विमर्श व मनोरोग प्रबंधन के वैज्ञानिक तौर तरीकों पर राय शुमारी की गयी। आज़ाद पांडे व अयोध्या डायरी के अभिषेक सावंत को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा आज़ाद पाण्डेय कोअगले वर्ष के लिये मनदर्शन खूबसूरत मन अवार्ड के लिए भी नामित किया गया ।आभार स्वरूप रोटी बैंक ने पुस्तक भेंट कर मिशन का आभार व्यक्त किया व विश्वास जताया कि यह सहयोग उन मनोरोगियों के लिये राम बाण साबित होगा जो असहाय,बेघर, तिरस्कृत, उपहासित व अमानवीय जीवन जीने को बाध्य है।मीडिया व प्रशासन से भी जनसंवेदना व जागरुकता फैलाने की अपील की गयी जिससे मनोरोग कलंक या अन्धविश्वास से मुक्त हो सके।
Also read