फर्स्ट लुक के साथ ‘अनेक’ का ऐलान  आयुष्मान खुराना ने फिर से मिलाया अनुभव सिन्हा से हाथ,

0
142

अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana)  की लगभग हर फिल्म काफी शानदार साबित होती है और स्टोरी से वो लोगों का दिल जीत लेते हैं। आज फिर से उन्होने एक फिल्म का ऐलान किया है जिसका टाइटल है ‘अनेक।’ (‘Several.’)  आयुष्मान खुराना  (Ayushman Khurana)  एक बार फिर से मशहूर निर्माता निर्देशक अनुभव सिन्हा  (Anubhav Sinha ) के साथ नजर आएंगे। आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana)   ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए फिल्म का ऐलान किया है। ‘गीदड़ों  (Jackals) का झुंड  (Herd ) और एक शेरनी’- कंगना रनौत  (Kangana Ranaut ) ने जावेद अख्तर  (Javed Akhtar ) मानहानि केस पर क्यों किया ऐसा पोस्ट? इस ऐलान में उन्होने अपना लुक भी साझा किया है जिसके साथ वो इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana)  इस पोस्ट पर लिखते हैं कि.. ‘एक बार फिर से अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) सर के साथ काम करने का मौका मिला है… अनेक। पेश है मेरा फर्स्ट लुक जिसका नाम जोशुआ है। इसको अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha)  और भूषण कुमार  (Bhushan Kumar ) प्रोड्यूस कर रहे हैं।’ आयुष्मान खुराना  (Ayushman Khurana)  ने इसके साथ दो तस्वीरें साझा की है। ऐलान होते ही लोग इस फिल्म को लेकर कमेंट बॉक्स में कई तरह के पोस्ट कर रहे हैं और फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इसके पहले आयुष्मान खुराना  (Ayushman Khurana)  फिल्म आर्टिकल 15 में अनुभव सिन्हा  (Anubhav Sinha)  के साथ काम कर चुके हैं और इस फिल्म में उनका दमदार अभिनय था। यही कारण है कि फिर से निर्देशक ने आयुष्मान (Ayushman) को अप्रोच किया और ये फिल्म बनने जा रही है। इसके अलावा आयुष्मान खुराना  (Ayushman Khurana)फिल्म डॉक्टर जी को लेकर बिजी हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here