आयुष्मान भव: कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मेले का आयोजन

0
236

अवधनामा संवाददाता

लोटन सिद्धार्थनगर। आयुष्मान भव:के तहत सितम्बर माह के दुसरे रविवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन कर लोगों से बताया गया कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित युनिवर्सल हेल्थ लक्ष्य के तहत मेला लगा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोटन में आयुष्मान भव:कार्यक्रम के तहत फिता काट कर उद्घाटन किया गया। केन्द्र अधीक्षक डा०संतोष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मेले का आयोजन किया गया। प्रथम सप्ताह में गैर संचारी रोग से सम्बंधित, दुसरे सप्ताह में टीबी कुष्ठ एवं संचारी रोग तीसरे सप्ताह में मातृ एवं बाल स्वास्थ्य तथा पोषण से सम्बंधित मेला लगा कर इलाज किया जा रहा है।जिसमें मुख्य अतिथि सदर विधायक श्याम धनी रही द्वारा उद्घाटन किया गया। मेला में स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी भी दिया गया। मुख्य अतिथि ने कहा की प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस पर मेले का आयोजन किया गया था यह पुरा माह चलेगा। पूर्ववर्ती सरकार मे केवल कागजों मे योजना चलाई जा रही थी। हमारी सरकार मे हर व्यक्ति को लाभ मिल रहा है चाहे स्वास्थ्य से सम्बंधित हो या पीएम सम्मान निधि जैसे योजना हो हर योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिल रहा। इस दौरान बी सी पी एम रमाकांत चतुर्वेदी, डा०अमित कुमार चौधरी, डा०मनीष जयसवाल, डा०डी के राय, फार्माशिष्ठ महेंद्र मिश्रा, डा० हरिश चन्द, बी पी एम आलोक सिंह डा० अशोक शाह, संतोष जयसवाल, विवेक द्विवेदी, फार्माशिष्ठ सत्य प्रकाश चौधरी, डा० शंकर वर्मा, सुधीर कुमार, अजीज अहमद, डा फातिमा बेगम, रमा सिंह, डा० प्रियंका, डा० सुप्रिया, सुधा, भाजपा नेता अजय सिंह, क्षेत्रीय उपाध्याय राम नेवास यादव भी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here