अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में सोमवार को लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर प्रदर्शनी लगाई गई व निबंध, पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अयोध्या लल्लू सिंह व ब्रिगेडियर के0 रंजीव सिंह द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इसके उपरांत निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार शुभम कुशवाहा, द्वितीय अंजली यादव, तृतीय पुरस्कार प्राची सिंह को मिला। दूसरी ओर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार दीप्ती भार्गव, द्वितीय पुरस्कार ऐश्वर्या पाण्डेय व तृतीय पुरस्कार विनीत पाण्डेय को प्राप्त हुआ।कार्यक्रम में सांसद लल्लू सिंह व ब्रिगेडियर के0 रंजीव सिंह ने सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्रीय एकात्मकता के सिद्धांत को छात्र-छात्राओ से साझा किया। कहा कि उनके जीवन से हम सभी को आत्मसात करने की जरूरत है। इसके उपरांत सांसद अयोध्या द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सरदार पटेल सेंटर के समन्यवक प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात कुलगीत की प्रस्तुति की गई। कार्यकम का संचालन मनीषा यादव, छात्र अनामिका सिंह और देवांश श्रीवास्तव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 नीलम पाठक ने किया। इस अवसर पर प्रो0 आर के तिवारी, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 आर के सिंह, प्रो0 राजीव गौड़, डाॅ0 तरुण गंगवार, डाॅ0 आशीष पटेल, डाॅ0 प्रतिभा सिंह, डाॅ0 महेन्द्र पाल, डाॅ0 शैलेन वर्मा, डाॅ0 संदीप कुमार, डाॅ0 शिवांश कुमार, अवंतिका पाठक सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएँ मौजूद रहें।
Also read