बाबरी मस्जिद पर फैसले के बाद VHP का बड़ा बयान!

0
1404

अयोध्या विवाद को लेकर आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। इस फैसले के बाद लगातार तमाम पक्षों की ओर से प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।


पत्रिका पर छपी खबर के अनुसार, इस विश्व हिंदू परिषद की ओर से बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। विश्व हिंदू परिषद ने इस फैसले को पूरी तरह सत्य की जीत बताया है।

परिषद का कहना है कि इस फैसले के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा। यही नहीं वीएचपी ने ये भी साफ किया है इस फैसले के बाद किस तरह राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा। उसकी सूरत कैसी होगी।

हालांकि वीएचपी के मुताबिक राममंदिर निर्माण के लिए 1990 में स्थापित की गई कार्यशाला में पत्थरों को तराशने का कार्य पूरा हो गया है। विहिप का दावा है कि मंदिर का लगभग आधे से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। बचा हुआ जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

वर्तमान में रामघाट स्थित मंदिर निर्माण कार्यशाला में प्रथम तल की पत्थर तराशी का काम लगभग पूरा हो गया है। विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा के मुताबिक रामजन्मभूमि पर प्रस्तावित मंदिर 268 फुट लंबा और 140 फुट चौड़ा एवं 128 फुट ऊंचा होगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here