सय्यद अहमद ने मरजईयत का संदेश पढ़ते हुए कहा कि हम सभी पक्षों से अपील करते हैं कि वह इराक की वर्तमान स्थिति और उसके भविष्य का ख्याल रखें अपनी भावनाओं और निजी हित के लिए कोई क़दम न उठायें बल्कि देश और सामाजिक हितों का ख्याल करें।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इराक में सरकार विरोधी प्रदर्शनों और देश के चिंताजनक स्थिति पर बड़ा बयान देते हुए पवित्र शहर कर्बला के इमामे जुमा और आयतुल्लाह सीस्तानी के दूत हुज्जतुल इस्लाम सय्यद अहमद साफी ने कहा कि इराक में जारी प्रदर्शनों के बीच प्रदर्शनकारी और पुलिस बल के बीच हुई झड़पों से बचना होगा ।
सय्यद अहमद ने आयतुल्लाह सीस्तानी का बयान पढ़ते हुए कहा कि बग़दाद, नजफ़ और देश के अन्य भाग में जारी प्रदर्शनों में कई लोग मारे गए तथा कई लोग ज़ख़्मी हुए हैं हमे इन घटनाओं को रोकना होगा और देश को गृहयुद्ध, और बर्बादी की ओर जाने से रोकना होगा इस हिंसा के अपराधियों को पहचान कर उन्हें कड़ा दंड देना होगा ।
मरजईयत ने सरकार गठन के समय से ही बार बार कहा है कि सरकार जनता की मांगों और उनके अधिकारों का सम्मान करें और उसे पूरा करे, क़ानून संगत सुधार बहुत ज़रूरी है, उससे बचा नहीं जा सकता ।
सय्यद अहमद ने मरजईयत का संदेश पढ़ते हुए कहा कि हम सभी पक्षों से अपील करते हैं कि वह इराक की वर्तमान स्थिति और उसके भविष्य का ख्याल रखें अपनी भावनाओं और निजी हित के लिए कोई क़दम न उठायें बल्कि देश और सामाजिक हितों का ख्याल करें।