टांडा में अय्यामे फ़ातमी की पांच दिवसीय मजलिस का हुआ समापन

0
1360

अवधनामा संवाददाता

जलालपुर अम्बेडकरनगर हज़रत मुहम्मद साहब की इकलौती बेटी हजरत फातिमा जहरा की शहादत दिवस के मौके पर नगर समेत तहसील क्षेत्र के शिया बाहुल्य क्षेत्रों में जारी मजलिसों व जुलूसों के क्रम में नगर के जाफराबाद स्थित बड़े इमाम बाड़ा में शनिवार की रात कदीमी अजाए फातिमया में मौलाना नाजिम अली खैराबादी ने मजलिस को खिताब किया। वहीं रविवार को प्रातः भोर में जाफराबाद स्थित इमाम जैनुल आबेदीन मस्जिद से निकले जुलूस में अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ पड़ा। जुलूस से पूर्व मौलाना जैगम अब्बास ने मजलिस को खिताब करते हुए कहा कि हज़रत मुहम्मद साहब अपनी चहेती बेटी हजरत फातिमा जहरा के सम्मान में ताजीम के लिए खड़े हो जाते थे। जाफराबाद स्थित बड़े इमाम बाड़ा में बुतूल एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में मौलाना नाजिम अली खैराबादी, क़रार तुराबी, मौलाना जावेद नज़मी, मौलाना अशफाक हुसैन, मौलाना रमज़ान अली साबरी, मौलाना रहबर सुल्तानी, मौलाना मीसम रज़ा समेत दर्जनों उलमा व शायरों ने हज़रत फातिमा जहरा की अजमत को बयान किया। संयोजक जाएर अब्बास ने आगंतुकों का आभार जताया।।वहीं उस्मानपुर स्थित बारगाह हुसैनी में हुसैनी कमेटी के बैनर तले आयोजित पांच दिवसीय अजाए फातिमया कार्यक्रम के तीसरे दिन की मजलिस को मौलाना इमाम हैदर दिल्ली,ने खिताब किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं हज़रत फातिमा जहरा को आदर्श बना कर जीवन गुजारे तो बेहतर समाज का निर्माण एवं उच्च शिखर पर पहुंच सकती है। इसके अलावा नगपुर में अजाए फातिमया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here