दो पक्षो में जमीनी विवाद को लेकर कुल्हाड़ी, लाठी डंडे चले

0
17
हिंसक घटना में पांच महिलाएं घायल, थाने में रिपोर्ट दर्ज 
महोबा । थाना खन्ना के ग्राम तमौरा में जमीनी विवाद को लकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे और कुल्हाड़ी चली, जिससे पांच महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। सभी घायलों को नाजुक हालत में सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कबरई पहुंचाया गया। पुलिस ने दोनो पक्षों की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शरू कर दी है।
ग्राम तमौरा निवासी विमला और उसकी पुत्रियां संतोषी, आशू, विमलेश और रीना खेत में होला खाने के लिए गई थी। जहां पर पहले से मौजूद परिवार के लोगों ने खेत की मेड़ पर कब्जे को लेकर विवाद शुरू कर दिया। विवाद बढने पर परिवार के लोगों ने महिलाओं पर लाठी.डंडे, कुल्हाड़ी और हसिया से हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घायल महिलाओं को गंभीर हालत में सीएचसी कबरई में भर्ती कराया गया । पीड़ित परिवार ने खन्ना थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। खन्ना पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर महिलाएं एसपी कार्यालय पहुंचीं। पीड़ितों का आरोप है कि दबंग आरोपी उन्हें लगातार धमकियां दे रहे हैं।
खन्ना थाना प्रभारी विनोद कुमार सरोज ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच खेत की मेड़ से निकलने को लेकर विवाद हुआ। एक पक्ष से पांच और दूसरे पक्ष से एक महिला घायल हुई है। दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। घटना की जांच सबइंस्पेक्टर को सौंप दी गई है। घायलों का डाॅक्टरी परीक्षण भी कराया गया है, डाॅक्टरी रिपोर्ट आने के बाद धाराएं भी बढाई भी जा सकती है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here