अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा आज बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के तत्वाधान में पोषण अभियान के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट परिसर से ‘‘पानी नहीं केवल स्तनपान अभियान’’ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि यह अभियान 10 मई से प्रारम्भ है, जो 30 जून 2022 तक चलायी जायेगी। उन्होने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य विशेषकर गर्भवती व धात्री महिलाओं एवं अभिभावकों को स्तनपान के प्रति जागरूक करना है। यह रैली कलेक्ट्रेट से प्रारम्भ होकर रैदोपुर चौराहा, डीएवी डिग्री कालेज, काली चौरा, जिला महिला अस्पताल होते हुए दलालघाट पर जाकर समाप्त हुई।
जिलाधिकारी ने बताया कि पोषण प्रबन्धन, कुपोषण से बचाव के उपाय, पोषण शिक्षा आदि के सम्बन्ध में प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में आज प्रथम पोषण पाठशाला का आयोजन एनआईसी के माध्यम से वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के द्वारा किया जायेगा। पोषण पाठशाला में विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त विषय विशेषज्ञों द्वारा शीघ्र स्तनपान केवल स्तनपान की आवश्यकता, महत्व, उपयोगिता आदि के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की जायेगी।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य, सीडीपीओ पल्हनी केके सिंह, तरवां रामनिवास सिंह, लालगंज सुभाष मौर्य एवं पल्हना सुजीत कुमार सहित अधिक संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रही।