अवधनामा संवाददाता
जिले के सभी ब्लॉकों में वाहन के माध्यम से लोगों को किया जाएगा जागरूक
11 जुलाई से 24 जुलाई तक चलाया गया जागरूकता पकवाड़ा
जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा में गर्भनिरोध साधन संबंधित दी गई जानकारी
सोनभद्र/ब्यूरो रावटसगंज स्थित सीएमओ ऑफिस से मंगलवार को विश्व जनसंख्या दिवस एवं जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत जिले के सभी ब्लॉकों में जागरूकता अभियान में वाहन द्वारा पंपलेट बुकलेट वितरित करते हुए प्रचार पसार करने को को निकाले गए वाहन को हरी झंडी सीएमओ डॉ अश्वनी कुमार द्वारा दिखाया गया।
सीएमओ डॉ अश्वनी कुमार ने बताया कि 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस एवं जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का आयोजन होता है उसी क्रम में जिले के सभी ब्लॉकों में प्रचार प्रसार करने के लिए निकाले गए वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया और उस के माध्यम से सभी ब्लॉकों से गांव में बुकलेट पंपलेट वितरित करके लोगों को जागरुक करने का कार्य किया गया इस दौरान गर्व निरोधक साधन के चुनाव हेतु आवश्यक जानकारी दी गई खुशहाली का आधार पुरुष जिम्मेदार संबंधित विषयों पर भी विस्तार पूर्वक जानकारी चट्टी चौराहों पर मौजूद लोगों को बताई गई डॉक्टर अश्वनी कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत गर्भ निरोधक साधन केकई विवरण दिया गया है जिसके तहत संबंधित लोग परामर्श सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क उपलब्ध दिया जाता है इसके पूर्व में 7 जुलाई से 11 जुलाई तक पकवाड़ा चलाकर गांव में लोगों को प्रेरित करने का कार्य किया गया है वही प्रत्येक ब्लॉक में 3/3 सारथी वाहन 4दिनों तक चलाया जाएगा।
इस मौके पर डॉक्टर सूबेदार प्रसाद, डॉक्टर एस. के. वर्मा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी चतरा डॉक्टर कीर्ति आजाद बिंद,जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन.एच.एम.रिपुंजय श्रीवास्तव ,आलोक मिश्रा एवं समस्त स्टॉप।