महराजगंज। मिठौरा ब्लॉक से मंगलवार को पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति की शाखा महराजगंज द्वारा ‘सुरक्षित शैशव कार्यक्रम’ के तहत जनजागरूकता वाहन रवाना किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बाल श्रम, बाल विवाह की रोकथाम और बाल शिक्षा को बढ़ावा देना रहा। मनरेगा के सहायक कार्यक्रम अधिकारी अंकित श्रीवास्तव, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी प्रियंका मौर्या और सिस्टर जयन्सी ने संयुक्त रूप से वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह वाहन मिठौरा, मोरवन, बसवार, सिंदुरिया सहित दर्जनों गांवों में पहुंचा और लोगों को हेल्पलाइन नंबर, सरकारी योजनाएं, गुड पेरेंटिंग और सोशल मीडिया के उपयोग में सावधानी को लेकर जागरूक किया। कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीण, दुकानदार, चालक उपस्थित रहे। लोगों से अपील की गई कि बाल अधिकारों के हनन की सूचना तुरंत हेल्पलाइन नंबर या ग्राम प्रधान को दें।