हर साल की तरह इस बार भी 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर नशामुक्ति के लिए लोगों को जागरुक करने, मद्यपान एवं मादक पदार्थों, नशीली दवाइयां, शराब एवं विभिन्न प्रकार के नशे से होने वाले दुष्परिणामों से समाज, युवाओं को अवगत कराने के संबंध में जनजागृति के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
इसमें पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली जैसे कार्यक्रम शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से नशीले एवं मादक पदार्थों के सेवन से होने वाली कैंसर, क्षय रोग, हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाएगा।
सामाजिक न्याय संचालनालय के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर जिलों में योग और ध्यान के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसी प्रकार ट्रैफिक पुलिस के माध्यम से नशामुक्ति के संबंध में पम्पलेट का वितरण किया जायेगा। राष्ट्रीय नशामुक्ति के संबंध में हेल्पलाइन नम्बर 14446 से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।