व्यसन मुक्ति दिवस पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

0
1209

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। सिविल लाइन चांदमारी टीआरडी कॉलोनी स्थित वरदानी भवन में व्यसन मुक्ति के उपलक्ष्य में मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत, मेरा ललितपुर व्यसन मुक्त ललितपुर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र की इंचार्ज बीके चित्ररेखा दीदी एवं बीके मायारानी दीदी ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के भाई बहनों को व्यसन मुक्ति के लिए प्रतिज्ञा दिलाई एवं शहर के अन्य भाई बहनों को भी व्यसन मुक्ति के लिए प्रेरित करने को कहा। साथ में राजयोग अभ्यास के लिए ईश्वरीय निमंत्रण देने की भी प्रेरणा दी। कार्यक्रम में बीके प्रीति बहन, बीके विद्यासागर भाई, बीके रोहित श्रीवास्तव, डा.श्रीराम साहू, बीके सत्यनारायण साहू, बीके कुंज बिहारी उपाध्याय, बीके हरिशंकर साहू, बीके अशोक राठौर, कैलाश नारायण, मनीष दुबे, काशीराम साहू, कपूरचंद भाई, जमुना प्रसाद, दातार भाई, खुशीलाल साहू, बीके मंजू बहन, किरण साहू, लक्ष्मी साहू, मालती साहू, कमला साहू, नमिता श्रीवास्तव, बीके मुन्नी माता, जमुनाबाई, विमला सोनी, निर्मला साहू ने भी अपनी सहभागिता दर्ज की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here