कोविड टीकाकरण के लिए मुस्लिम धर्मगुरूओं के साथ जागरूकता बैठक

0
77

Awareness meeting with Muslim religious leaders for Kovid vaccination

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज (Prayagraj)। विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कोविड टीकाकरण हेतु मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ ‘जागरूकता बैठक’ का आयोजन किया गया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि कोविड की सम्भावित तीसरी लहर के दृष्टिगत कोविड से बचाव हेतु टीकाकरण कराये जाने में अल्पसंख्यक समुदाय विशेषकर ग्रामीण जनता की भागीदारी सुनिश्चित कराये जाने हेतु उन्हें टीकाकरण कराये जाने के लिए प्रेरित किया जाय। बैठक में प्रतिभाग कर रहे अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, प्रयागराज फुरकान अहमद ने टीकाकरण के महत्व को समझाते हुए कहा कि हमें अपने साथ अपने आस-पड़ोस के लोगों की जान को बचाने के तहत् काम करते हुए स्वयं का टीकारण कराना तथा अपने आस-पास के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करना बहुत जरूरी है।

यूनिसेफ के क्षेत्रीय समन्वयक द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 40 लाख लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है जबकि इसके सापेक्ष अब तक केवल 7 लाख लोगों का टीकाकरण हुआ है, सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा  01 जुलाई से गाँव-गाँव में कैम्प लगाकर टीकाकरण किया जायेगा। अतः आप लोगों से इस टीकाकरण में प्रतिभाग करने हेतु मीटिंग कर तथा मस्जिद से अपील करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरी ने कोविड की दूसरी लहर से होने वाले जनहानि के विषय में अवगत कराते हुए कहा कि तीसरी लहर के मद्देनजर हमें वह स्थिति पुनः नहीं आने देनी है। टीकाकरण के लाभों का उदाहरण देते हुए मुख्य अतिथि ने अवगत कराया कि पिछले तीव्र संक्रमणकाल में हमारें फ्रंटलाइन वर्कर्स जैसे हेल्थ वर्कर, पुलिस तथा आंगनवाड़ी वर्कस के शत प्रतिशत टीकारण कराये जाने के कारण ही हम इस लड़ाई को लड़ सके थे। सम्भावित तीसरी लहर जिसमें लगभग डेढ़ से 02 माह का समय को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने उपस्थित धर्मगुरुओं, प्रधानाचार्यों से अनुरोध किया कि लोगों से आपका सीधा सम्पर्क होता है अतः आप लोगों को विशेषकर नये लड़कों को टीकाकरण की अहमियत को समझाना है, लोग आपकी बात मानेंगे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों से कहा गया कि अपने से सम्बन्धित ब्लाॅक लेविल पर बीडीओ तथा वीडीओ से सम्पर्क कर समन्वय करते हुए टीकाकरण का कार्य करायें।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here