अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक की अध्यक्षता में राम नगर स्थित सभागार जनपद ललितपुर में साइबर पीस फाउंडेशन, निदेशक हैकरशाला, सलाहकार आईएएमएआई इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया सलाहकार रक्षित टंडन द्वारा साइबर सम्बन्धित अपराधों की रोकथाम, बचाव, जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गयी। उक्त कार्यशाला में अपर पुलिस अधीक्षक गिरिजेश कुमार, समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी व पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में स्कूल के छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि साइबर अपराधी चोर की तरह मोबाईल/ कम्प्यूटर प्रोग्राम में घुसकर कमियां तलाशते है। स्मार्ट फोन के इस्तेमाल और नेट से रुपये ट्रांसफर करने में सावधानियां बरतने पर दिया जोर तथा साइबर क्राइम एवं उससे बचाव सम्बन्धी आवश्यक जानकारी दी गयी। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियो को साइबर अपराधों की विवेचना के दौरान उपलब्ध कराये जाने वाले उपकरणों का प्रयोग करने, नवीनतम तकनीक का सदुपयोग कर वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित करते हुए उन्हें विवेचना में शामिल करने तथा न्यायालय में साक्ष्य के क्रम में प्रस्तुत कर साइबर अपराधियो को दण्डित कराने के सम्बन्ध में गहनता से जानकारी दी गयी।
Also read