अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर (Saharanpur)। एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी वृक्षारोपण, वैक्सीन टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाये जाने के लिए जनपद के सभी ब्लाकों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कार्यक्रम चलायेगी। जिसके लिए प्रत्येक ब्लॉक हेतु कोर्डिनेटर का चयन भी किया गया है।
संस्था संस्थापक ओस्विन टेरेंस ने कहा कि सहारनपुर के 11 ब्लॉक में प्रत्येक ब्लॉक से एक कोऑर्डिनेटर का चयन किया, जो ब्लॉक सुपरवाइजर के नेतृत्व में अपनी टीम बनाकर गांव-गांव में सेवा की मुहिम को चलाएंगे, जिसके चिकित्सा कैंप, एजुकेशन कैंप, सफाई अभियान, वृक्षारोपण, कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूकता आदि कार्यक्रम किये जायेंगे। रामपुर ब्लॉक से प्रेम, पुंवारका ब्लॉक से इरतज़ा अंसारी, देवबंद ब्लॉक से संदीप त्यागी, सरसावा ब्लॉक से विनीत, नुक्कड़ ब्लॉक से राजकुमार, नागल ब्लॉक से वेद प्रकाश, मुजफ्फराबाद ब्लॉक से विकास राणा, गंगोह ब्लॉक से संजीव, नानौता ब्लॉक से मनोज, बलिया खेड़ी ब्लाक से नीरा बिंदल, सड़ोली कदीम ब्लॉक से ललित को ब्लॉक कोऑर्डिनेटर बनाया गया। संस्था की सचिव खेमचंद सैनी और अध्यक्ष रश्मि टेरेंस ने कोऑर्डिनेटर का माला पहनाकर स्वागत किया। संस्था संस्थापक ओस्विन टेरेंस ने कहा कि हमारी इस मुहिम से गांव-गांव के लोगो को बहुत फायदा मिलेगा। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष राहुल गुणदेव, कोषाध्यक्ष शशांक जैमिनी, जसपाल भट्टी, गगनदीप, आयुष जैन, आदिराज, वीरेंद्र मान, गीता रसवंत, गीता चौहान, लिसा, ज्योति, निधि राणा आदि उपस्थित रहे।