
अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
हमीरपुर : पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के निर्देशन में बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था व अपराधियों पर निगरानी के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों द्वारा बैंकों के अंदर तथा बाहर व एटीएम के आसपास खड़े संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी तथा नई उम्र के लड़कों की चेकिंग व पूछताछ की गई। बैंक प्रबंधक से सीसीटीवी कैमरा,सायरन व सुरक्षागार्ड आदि के बारे में जानकारी ली गयी व चेक किया गया साथ ही जनमानस को साइबर अपराध से बचाव के संबंध में जागरूक करते हुए बताया गया कि अनजान नंबर से काल करके कोई आपको अपना मित्र,रिश्तेदार बताए और गूगल पे,फोन पे या पेटीएम में रूपये भेजने की बात कहे तो समझ लें की ठगी होने वाली है,किसी भी व्यक्ति के साथ ओटीपी, पासवर्ड, पिन नंबर या खाते सें सम्बन्धित जानकारी आदि साझा न करें।