प्रयागराज  मंडल में वीडियो वैन द्वारा जागरूकता अभियान

0
159

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज : उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज द्वारा संचालित संरक्षा जागरूकता मोबाइल वीडियो वैन  द्वारा आज  मंगलवार  को अपने अभियान के 34 वें दिन कानपुर फतेहपुर  रेलखंड के मध्य जागरूकता अभियान चलाया गया | मोबाइल वैन द्वारा कानपुर रेलवे  स्टेशन, अहिरवा पुलिस स्टेशन के पास , सिरसौल स्टेशन के गेट पर ,बस स्टैंड, और आस-पास के  बाजारों  में जागरूकता फैलाई गई |
इस अभियान के दौरान रेल-सड़क उपयोगकर्ताओं को रेल यात्रा से जुड़े सावधानियों के बारे में आडियो विजुअल सिस्टम के द्वारा जागरूक किया गया |
यह संरक्षा जागरूकता वैन अपने 35 दिनों के अभियान के दौरान, सड़क उपयोगकर्ताओं को समपार संबंधी सुरक्षा सावधानियों के बारे में शिक्षित करने के लिए उत्तर मध्य रेलवे  के 3 मंडलों में विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों को कवर कर रही है । टीवी और ऑडियो विजुअल सिस्टम वाली यह मोबाइल वैन स्कूलों, लेवल क्रॉसिंगों, गांवों, पंचायतों, तहसीलों, आसपास के बाजारों आदि को कवर कर रही है । वैन में जागरूकता प्रसारण के लिए कई लघु फिल्में बनाई गई हैं जिनमें ‘लेवल क्रॉसिंगों को सावधानी से कैसे पास करें’,  ‘ट्रैक पर मवेशियों को ना ले जाने’, ‘ट्रेन की छत और फुट बोर्ड पर यात्रा ना करें’, ‘यात्रा के दौरान कभी भी अजनबी से खाने-पीने की चीजें स्वीकार नहीं करना’, ‘ट्रेन में ज्वलनशील सामग्री नहीं ले जाना’ आदि जैसे विषयों को शामिल किया गया है।
वैन की पूरी यात्रा के दौरान उत्तर मध्य रेलवे के सेफ्टी काउंसलर साथ है,  और विषय की बेहतर समझ प्रसारित करने के लिए सड़क उपयोगकर्ताओं के बीच पैम्फलेट पोस्टर और स्टिकर वितरित कर रहे है ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here