कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट संस्था के द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन

0
216

अवधनामा संवाददाता

बांदा। रविवार को शहर के झील के पुरवा स्थित एक मैरिज हॉल में कैशपार माइक्रो क्रेडिट संस्था के द्वारा अपनी सदस्यों को वित्तीय जागरूकता व उनके हितों को ध्यान में रखते हुए आरबीआई द्वारा जारी नए दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया कैशपार हमेशा से ही गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले सदस्यों को वित्तीय सहायता व स्वास्थ्य एवं शिक्षा की सुविधाएं भी प्रदान करती हैं।और जिससे सदस्यों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के साथ-साथ वह अपने परिवार की बीमारी और बच्चों को शिक्षा पर ध्यान दे सकते हैं और अपने जीवन स्तर को ऊपर उठा सकें कैस्पर प्रीति वर्ष ऐसे कार्यशाला का आयोजन करता है। आज इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में महिला थाना अध्यक्ष मोनी निषाद बांदा महिला थाना प्रभारी के द्वारा सदस्यों को जागरूक करने के साथ-साथ और अन्य जानकारी भी दी गई । साथ ही साथ कैशपार के डीआरओ गिरीश मिश्रा ,सी एच आई बी राजेंद्र प्रसाद ,ए आर ऑडिटर शैलेंद्र शर्मा शाखा प्रबंधक बृजेंद्र तिवारी इस आयोजन में लगभग 200 से अधिक लोग महिलाएं व इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम में पत्रकारों को भी फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मानित किया गया। आयोजन में सभी सदस्यों ने भी बराबर का भाग लिया। इस मौके पर केंद्र प्रबंधन पुनीत कुमार लवकुश कुमार संजीव घोष सोनू सत्येंद्र पाठक कमलेश जितेंद्र त्रिपाठी, राजेश, अंकुश श्रीवास्तव,अमित ,सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here