विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत रेडियो ललितलोक वाणी द्वारा स्तनपान हेतु किया जा रहा जागरूक

0
163

अवधनामा संवाददाता

 

नाटक गीत एवं जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम किया जा रहा जागरूक

ललितपुर। सामुदायिक रेडियो स्टेशन ललित लोकवाणी के द्वारा ग्राम-सीपरी में स्तनपान सप्ताह समारोह के अंतर्गत नैरोकास्टिंग के माध्यम से स्तनपान सप्ताह समारोह की जानकारी दी जा रही है। जिसमे ग्रामीण महिलओं बढ़-चढ़कर भाग ले रही है। इस दौरान महिलाओ को स्तनपान से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी जा रही है। स्टेशन मैनेजर पंकज तिवारी ने कहा कि विश्व स्तन पान सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक रेडियो स्टेशन ललित लोकवाणी के द्वारा स्तनपान से सम्बंदित जानकारियों का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया की रेडियो स्टेशन ललित लोकवाणी के द्वारा प्रोग्राम बनाकर प्रसारण किया जा रहा है। साथ ही गांव गांव जा कर रेडियो द्वारा बनाए गए कार्यक्रम को नैरोकास्टिंग के माध्यम से महिलाओ को सुनाकर उन्हे जागरूक किया जा रहा है। इस प्रोग्राम को सुनकर कुछ महिलओं के सवाल भी किए जैसे की बच्चे के जन्म के कितने दिन बाद स्तनपान करा सकते है? और कितने समय तक स्तनपान कराया जाना चाहिए? बच्चे को खाना कब से शुरू करना चाहिए? क्या बच्चों के लिए टीकाकरण कराना आवश्यक है? माँ के लिए शुरुआत के दिन में अपने खाने पीने को कैसा रखना चाहिए? ऐसे ही अनेको सवाल थे और बहुत सी ऐसी जानकारी थी जो की महिलाओं के लिए पता नहीं थी और उन्होंने बताया महिलाओ ने इनके बारे में जाना। एक महिला ने अपने सुझाव हमारे साथ साझा किये। इस अवसर ललितलोकवाणी के रेडियो रिपोर्टर काशीराम यादव, जगदीश झां, रामस्वरूप, अमित, रेनका, कुसुम, राधा, रामप्यारी आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here