तीन दिवसीय अटल खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बैठवलिया स्थित मनरेगा मिनी स्टेडियम में सीमा जागरण मंच की ओर से तीन दिवसीय अटल खेल कूद प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी, ऊंची कूद, लंबी कूद, दौड़, रंगोली सहित अन्य खेलों में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया।
प्रतियोगिता की अध्यक्षता कर रहे सीमा जागरण गोरक्ष प्रांत के महामंत्री जितेंद्र पाल सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन पर 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में जानकी, 400 मीटर दौड़ में अर्चना गुप्ता, 800 मीटर दौड़ में ऊषा सहानी ने प्रथम स्थान हासिल की। वही 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सत्येंद्र चौहान, 800 मीटर दौड़ में सुरेन्द्र मद्धेशिया, 1600 मीटर दौड़ में शैलेश यादव ने प्रथम स्थान हासिल की। गोला क्षेेपण बालिका वर्ग में हर्षिता चौधरी जबकि पुरुष वर्ग में शशिकांत ने प्रथम स्थान हासिल की। वही चक्र क्षे्पण पुरुष वर्ग युवराज और महिला वर्ग में हर्षिता ने जीत हासिल की। लंबी कूद पुरुष वर्ग में निलेश और महिला वर्ग गूंजा यादव ने जीत हासिल की। ऊंची कूद पुरुष वर्ग में नूरमोहमद और महिला वर्ग में गूंजा ने जीत हासिल की। भाला फेंक पुरुष वर्ग में शशिकांत और महिला वर्ग में हर्षिता ने जीत हासिल की। कबड्डी में बालक वर्ग में राहुल संस्कृतियान शिक्षा संस्थान और महिला वर्ग में चौक बाजार की टीम विजयी रही। इन्होंने आगे कहा कि इन सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। इस दौरान जितेंद्र पाल सिंह, संतोष सिंह,शिवचरण वर्मा, ,आदित्य तिवारी, हिमांशु, उमाशंकर पाल, दुष्यंत सिंह, सतीश यादव, शशि भूषण गुप्ता, नंदेश्वर शर्मा, मंजू जायसवाल, प्रभाकर जयसवाल, विकास तिवारी, कौशल सिंह समेत भारत नेपाल के दर्शक भारी संख्या में मौजूद रहे।
Also read