प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र.छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्द्धन किया

0
97

 

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी .महाविद्यालय में 16-22 जुलाईए 2022 को भूजल संरक्षण सप्ताह में वनस्पति विज्ञानए अर्थशास्त्रए वाणिज्यए हिन्दी विभागए एन०एस०एस० व एन०सी०सी० द्वारा निबन्धए स्लोगनए पोस्टर प्रतियोगिताओंए लघु नाटिकाए नुक्कड़ नाटकए संगोष्ठीए रैली आदि विभिन्न कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमें छात्र ध् छात्राओं ने बढ़.चढकर प्रतिभाग किया  प्राचार्य प्रो० ;डॉ०द्ध हेमन्त कुमार पाल ने उक्त विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र.छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्द्धन किया व अपने उद्बोधन में छात्रध्छात्राओं को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया और बताया कि भविष्य के लिए इसकी अत्यन्त आवश्यकता है। कार्यकम में डॉ० डी०एन० मालपानीए डॉ० डी०के० सिहए डॉ० विशाल द्विवेदीए डॉ० ज्योति पंतए  डॉ० सत्यनामए   डॉ० सुभाष चन्द्राए  सतेन्द्र पाल सिंहए  दीपक कुमार बाजपेईए  मानवेन्द्र यादवए डॉ० अमित सिंह बड़ी संख्या में छात्रध्छात्रायें उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here