Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshDevbandदेवबंद में खुला अवाम हास्पिटल, अरशद मदनी ने कराई दुआ

देवबंद में खुला अवाम हास्पिटल, अरशद मदनी ने कराई दुआ

Awam Hospital opened in Deoband, Arshad Madni prayed

अवधनामा संवाददाता

देवबंद : (Devband) कासिमपुरा रोड पर गुरुवार को अवाम हास्पिटल का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने दुआ कराई। उन्होंने कहा कि उक्त हॉस्पिटल के खुलने से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचेगा। मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि इंसान की सेहत ऊपर वाले का बहुत  बड़ा इनाम है, और इंसान को अपनी सेहत का ख्याल रखने का हुक्म दिया गया है। मौलाना ने कहा कि यह खुशी की बात है कि देवबंद में अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि इस अस्पताल से देवबंद व आस पास के लोगों को लाभ होगा और वह कम खर्च में अच्छ स्वास्थ्य सेवा प्राप्त कर सकेंगे। अंत में मौलाना ने देश दुनिया में अमन चैन और भाईचारे के लिए दुआ भी कराईअस्पताल संचालक फिरोज नासिर ने बताया कि अस्पताल स्वास्थ्य सुविधाओं से सुसज्जित है। जिनसे क्षेत्रवासी लाभांवित हो सकेंगे। इस दौरान मौलाना अजहद मदनी, डा. तारिक राशिदडा. अमृत कैथवारडा. ताहिर हसनडा. डीके जैनजुबैर अहमदआसिफ अलीमा. मुमताज अहमदफैसल नूर शब्बूराव साजिदडा. सलीमुर्रहमानकाजी फरहानजीशानुलहक आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular