अवधनामा संवाददाता
देवबंद : (Devband) कासिमपुरा रोड पर गुरुवार को अवाम हास्पिटल का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने दुआ कराई। उन्होंने कहा कि उक्त हॉस्पिटल के खुलने से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचेगा। मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि इंसान की सेहत ऊपर वाले का बहुत बड़ा इनाम है, और इंसान को अपनी सेहत का ख्याल रखने का हुक्म दिया गया है। मौलाना ने कहा कि यह खुशी की बात है कि देवबंद में अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि इस अस्पताल से देवबंद व आस पास के लोगों को लाभ होगा और वह कम खर्च में अच्छ स्वास्थ्य सेवा प्राप्त कर सकेंगे। अंत में मौलाना ने देश दुनिया में अमन चैन और भाईचारे के लिए दुआ भी कराई।अस्पताल संचालक फिरोज नासिर ने बताया कि अस्पताल स्वास्थ्य सुविधाओं से सुसज्जित है। जिनसे क्षेत्रवासी लाभांवित हो सकेंगे। इस दौरान मौलाना अजहद मदनी, डा. तारिक राशिद, डा. अमृत कैथवार, डा. ताहिर हसन, डा. डीके जैन, जुबैर अहमद, आसिफ अली, मा. मुमताज अहमद, फैसल नूर शब्बू, राव साजिद, डा. सलीमुर्रहमान, काजी फरहान, जीशानुलहक आदि मौजूद रहे।