ऐवरो इंडिया का वित्त वर्ष 23 की प्रथम छमाही में शुद्ध लाभ 397.62 प्रतिशत बढ़ा

0
115

 

मुंबई |  प्लास्टिक मोल्डेड फर्नीचर प्रोडक्ट्स की एक प्रमुख निर्माता-ऐवरो इंडिया लिमिटेड ने वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही और प्रथम छमाही के अपने अनऑडिटेड वित्तीय परिणामों की घोषणा की है | ऐवरो इंडिया का वित्त वर्ष 23 की प्रथम छमाही में शुद्ध लाभ 397.62 प्रतिशत बढ़ा कुल आय वित्त वर्ष 23 की प्रथम छमाही में 56.21 प्रतिशत वार्षिक बढ़कर 41.88 करोड़ हुई ,एबिटडा वित्त वर्ष 23 की प्रथम छमाही में 225.19 प्रतिशत वार्षिक बढ़कर 4.26 करोड़ हुआ,ईपीएस वित्त वर्ष 23 की प्रथम छमाही में 56 प्रतिशत वार्षिक बढ़कर 2.08 हुई प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुएऐवरो इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन,  सुशील कुमार अग्रवाल ने कहा हमने दूसरी तिमाही में हमारे प्रोडक्ट की अच्छी मांग देखीहै, लेकिन हमने हमारे द्वारा शुरू किए गए मार्केटिंगक्रियाकलापसे ब्रांड जागरूकता केनिर्माणनेअच्छा परिणाम देना शुरू करदिया है|उच्च गुणवत्ता और ड्यूरेबल प्रोडक्ट से किफायती मूल्य पर हमउद्योग की प्रमुख वारंटी और डिजाइनसेअबस्ट्रांग मार्केटिंग के साथ मिलकर हमारे प्रोडक्ट और ब्रांड को जोरदार बढ़ावा दिया है| हम अनुभव कर रहे हैं कि हमारे प्रोडक्ट के लिए जोरदार मांग जारी रहेगी और नए लांच तथा विविधीकरण से कंपनी आगे चलकर विकास करेगी|

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here