अविरल जैन ने 150 मीटर दौड़ में जीता रजत पदक

0
257

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। 12वीं राष्ट्रीय जूनियर और सब जूनियर पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अविरल जैन ने प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए 150 मीटर दौड़ में रजत पदक प्राप्त कर प्रदेश, जनपद व अपने परिवार को गौरवान्वित किया। जिनका आज जैन समाज द्वारा सम्मान किया गया।
मदनपुरी कालोनी स्थित जैन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पीयूष जैन व श्रीमती तरंग जैन के सुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुपुत्र अविरल जैन ने देहरादून स्थित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहे कक्षा 11वीं अध्ययनरत है और अपने शिक्षक दादा इंद्रसेन जैन एवं दादी श्रीमती उषा जैन की प्रेरणा से गुजरात में के नोडियाड में आयोजित 12वीं राष्ट्रीय जूनियर और सब जूनियर पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 150 मीटर दौड़ में अन्य प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए रजत पदक जीता। इससे पूर्व भी अविरल जैन प्रदेश स्तर पर भी स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन कर चुके है। कला प्रतियोगिता में भी देहरादून राजभवन में भी पुरस्कार प्राप्त कर चुका है। अविरल जैन ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने कोच नरेश सिंह नयाल एवं परिवार के सदस्यों को दिया है। उनकी इस उपलब्धि से परिजनों में खुशी की लहर है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here