चलते समय कम शोर करने की विशेषता से लैस और ताकतवर एयरो डायनैमिक ब्लेड के साथ चलने वाले ये पंखे इन गर्मियों के मौसम में आपके अच्छे साथी बनेंगे
नई दिल्ली – लाइटिंग में वर्ल्ड लीडर सिग्निफाई (Euronext: LIGHT) ने भारत में इकोलिंक एयरोफ्लो साइलेंट सीलिंग पंखे लॉन्च किए। इस पंखे में एयरो डायनैमिक ढंग से डिजाइन किए गए ब्लेड और हाई परफॉर्मेंस मोटर है, जो उपभोक्ताओं से 240 क्यूबिक मीटर प्रति गति मिनट की गति से हवा फेंकने का वादा करती है। मोटर की डिजाइनिंग काफी मजबूती से की गई है और पंखे के डबल बॉल बियरिंग कम आवाज देते हुए बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हैं।
इस पंखे के ब्लेड हाईग्रेड ग्लास फिल्ड एबीएस से बने हैं, जो 100 फीसदी जंग रहित है। यह पंखे लंबे समय तक बेहतरीन परफॉर्मेंस और स्थिरता सुनिश्चित करते हैं। इकोलिंक एयरोफ्लो सीलिंग फैन आधुनिक भारतीय घरों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए हैं। इसमें हाई ग्लॉस प्रीमियम पीयू फिनिश के साथ नए जमाने का एकीकृत डिजाइन है। यह पंखा तीन खूबसूरत रंगों में मिलता है, जिसमें पर्ल वाइट, हेजल ब्लू और वॉलनट वुड शामिल है। यह आपके घरों की अंदरूनी सजावट से पूरी तरह मेल खाते हुए आपके घर की खूसबरती को बढ़ा देते हैं।
सिग्निफाई (दक्षिण एशिया) के सीईओ और प्रबंध निदेशक सुमित जोशी ने लॉन्च पर अपनी बात रखते हुए कहा, “अब उपभोक्ता अपने सीलिंग पंखों से हवा देने के अलावा भी बहुत कुछ चाहते हैं। वह उनसे बेहतरीन परफॉर्मेंस तो चाहते ही हैं, लाजवाब खूबसूरती, तेजी से हवा फेंकने की क्षमता के अलावा वह यह भी चाहते हैं कि उनका पंखा चलते समय कम आवाज करे। उपभोक्ताओं की मांग को ध्यान में रखते हुए हम भारत में इकोलिंक एयरोफ्लो साइलेंट सीलिंग पंखे भारत में लॉन्च कर रहे हैं। मजबूत मोटर, आकर्षक डिजाइन, एयरो डायनैमिक ढंग से डिजाइन किए गए ब्लेड और बेहतरीन हवा का प्रवाह जैसी विशेषताओं के साथ मिलने वाले ये पंखे शहरी उपभोक्ताओं को बेहतरीन अनुभव देने के लिए डिजाइन किए गए हैं।”
इकोलिंक एयरोफ्लो साइलेंट सीलिंग फैन पर 2 साल की वारंटी की पेशकश की गई है। यह सभी प्रमुख बड़े और छोटे आकार के रिटेल स्टोर्स के अलावा बिक्री के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है।
सिग्निफाई ने हाल ही में प्रमुख बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी को इकोलिंक ब्रैंड का ब्रैंड एंबेसेडर नियुक्त किया है। हाल ही में कंपनी ने अभिनेता की ओर से किया गया इकोलिंक एयरोफ्लो साइवेंट सीलिंग फैन का ऐड भी रिलीज किया है। इस ऐड फिल्म को देखने के लिए यहां क्लिक करें।