अवधनामा संवाददाता
धरती के असली भगवान है डॉक्टर मनीष राय, गरीबों की सेवा करना ही है इनका मुख्य उद्देश्य
श्रवण चौहान
बाराबंकी (Barabaki) सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया इस दौरान लोग अपने अपने फैमिली डॉक्टर की फोटो शेयर करते हुए धन्यवाद देते हुए नजर आए इसके अलावा अन्य डॉक्टरों को धन्यवाद भी देते हुए तस्वीरें आई आपको बताते चलें कि डॉक्टरों को धरती का भगवान कहा जाता है भारत में हर साल 1 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और डॉक्टरों को उनकी समर्पित सेवा के लिए शुक्रिया अदा करना है। इस साल नेशनल डॉक्टर्स डे की थीम कोरोना वायरस से जोड़ कर ही रखी गई है- ।’ फिलहाल आज हम एक ऐसे डॉक्टर की कहानी आपको बताने जा रहे हैं जो लोगों के दुख दर्द को अपना दुख दर्द समझता है हम बात कर रहे हैं बाराबंकी जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी में तैनात डॉ मनीष राय की जो यहां पर कई सालों से तैनात हैं और लोगों को दिन रात बराबर सेवाएं देने का काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि डॉ मनीष राय गरीबों की मदद करने के लिए खुद अपने पैसों से दवाई खरीद कर देते हुए कई बार नजर आए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी क्षेत्र के ही नहीं अपितु अन्य जगहों के भी लोग डॉक्टर मनीषा राय से सलाह दवाई लेने के लिए आते हैं यहां तक कि कई बड़े-बड़े जनप्रतिनिधि भी इनको अपना फैमिली डॉक्टर मानते हैं। डॉ मनीष राय कोरोना काल में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए नजर आए बाद में मनीष राय को कोरोना भी हो गया था कोरोना जैसे भयंकर वायरस को हराने के बाद फिर लोगों को सेवाएं देने का काम कर रहे है।
डॉ मनीष राय के बारे में क्या बोली कल्पना मिश्रा:-
कल्पना मिश्रा कहती है कि डॉक्टर मनीष राय बहुत ही अच्छे डॉक्टर हैं और वह लोगों की सेवा करने में पीछे नहीं रहते है उन्होंने बताया कि हमें कुछ समस्या हो गई थी जिस पर मैंने डॉक्टर साहब से सलाह लेकर कर दवाई ली और आज मैं बिल्कुल स्वस्थ हूँ, मैं ऐसे डॉक्टर को धन्यवाद देना चाहती हूं और बोलना चाहती हूं हैप्पी डॉक्टर्स डे।
डॉ मनीष राय हैप्पी डॉक्टर्स डे शिव प्रताप सिंह कोटेदार:-
नूरापुर ग्राम पंचायत के रहने वाले शिव प्रताप सिंह जो पेशे से कोटेदार हैं उनका कहना है कि मनीष डॉक्टर जैसा सरल स्वभाव का डॉक्टर हमने अभी तक नहीं देखा है उन्होंने कहा कि डॉ मनीष राय गरीबों की मदद करने के लिए हरदम आगे आते हैं और मैं उनको हैप्पी डॉक्टर्स डे बोलूंगा।
Also read