अवध विवि की स्नातक व परास्नातक आनलाइन आवेदन प्रवेश प्रक्रिया 09 अप्रैल से

0
211

अवधनामा संवाददाता

समस्त विभाग छात्रों के प्लेसमेंट की कार्य योजना तैयार करेंः कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर के स्नातक, परास्नातक के साथ महाविद्यालयों में संचालित बीपीएड, एमएड, एलएलबी में प्रवेश हेतु आॅनलाइन प्रवेश आवेदन प्रक्रिया 09 अप्रैल से प्रारम्भ होगी। विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में सत्र 2023-24 के पाठ्यक्रमों में प्रवेश को लेकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इसमें कुलपति ने आवासीय परिसर के स्नातक, परास्नातक व महाविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया को लेकर चर्चा की। बैठक में कुलपति प्रो0 गोयल ने कहा कि परिसर के स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा व स्नातक वोकेशनल पाठ्यक्रमों में आॅनलाइन प्रवेश आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। पिछले वर्ष कुछ पाठ्यक्रमों में सीट के सापेक्ष कम प्रवेश हुए है। इसे घाटे से उबारने के लिए शिक्षकों को प्रयास करना होगा। बैठक में कुलपति प्रो0 गोयल ने समस्त विभागाध्यक्षों, निदेशकों व समन्वयकों से कहा कि सभी विभाग छात्रों के प्लेसमेंट के लिए कार्य योजना तैयार करें। विश्वविद्यालय द्वारा ज्यादा से ज्यादा प्लेसमेंट होने पर छात्रों की रूचि पाठ्यक्रमों की ओर बढेगी। कुलपति ने विश्वविद्यालय में केन्द्रीय प्लेसमेंट सेल को सक्रिय करने के लिए दिशा निर्देश प्रदान किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी विभागों में अबतक छात्रों के हुए प्लेसमेंट का ब्रोसर बनाने का सुझाव दिया। कहा कि नव-प्रवेशित छात्रों के बीच ब्रोसर ब्राडिंग का काम करेगा। बैठक में आवासीय प्रवेश समन्वयक प्रो0 विनोद श्रीवास्तव ने परिसर व महाविद्यालयों के व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के सीटों व फीस संरचना से अवगत कराया। बैठक में कुलसचिव उमानाथ, मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 अनुपम श्रीवास्तव, प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 अशोक कुमार राय, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, प्रो0 रमापति मिश्र, डाॅ0 डीएन वर्मा, डाॅ0 गीतिका श्रीवास्तव, डाॅ0 अनिल कुमार, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 दिनेश कुमार सिंह, डाॅ0 अंकित श्रीवास्तव, डाॅ0 लोकेन्द्र राव, डाॅ0 अमित सिंह, विष्णु यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here