अवध विश्वविद्यालय के शिक्षकों को मिले नए दायित्व

0
210

अवधनामा संवाददाता

 

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के आदेश के अनुपालन में परिसर के शिक्षकों को नई जिम्मेदारी मिली। गणित एवं सांख्यिकी विभाग के प्रो. चयन कुमार मिश्र को परिसर के बीएससी पाठ्ययक्रम का समन्वयक नियुक्त किया गया। वहीं प्रो. तुहिना वर्मा, सूक्ष्मजीव विज्ञान को विश्वविद्यालय आई.क्यू.ए.सी प्रकोष्ठ का निदेशक तथा डाॅ. प्रद्युम्न कुमार द्विवेदी सह-आचार्य गणित एवं सांख्यिकी को प्रकोष्ठ का समन्वयक बनाया गया। दूसरी ओर कुलपति प्रो0 गोयल के निर्देश पर पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्रो. सिद्धार्थ शुक्ला को विश्वविद्यालय के महामना मदनमोहन मालवीय केन्द्रीय पुस्तकालय का प्रभारी बनाया गया। इसके अतिरिक्त प्रो0 शुक्ला को बी0लिब व एम.लिब पाठ्यक्रम का समन्वयक बनाया गया। वहीं अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विभाग के प्रो. विनोद कुमार श्रीवास्तव को सत्र-2023-24 परिसर के स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित विधि, बीपीएड, एमएड में प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए समन्वयक नियुक्त किया गया। विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा नये दायित्व पाने के बाद कुलपति प्रो0 गोयल के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। शिक्षकों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालयों के शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बधाई दी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here