गोमती नगर मे आटो चोर पकड़ा गया मड़ियाव मे लुटेरे गिरफ्तार

0
79

Auto thief caught in Gomti Nagar, robbers arrested in Madianv

तालकटोरा , जानकीपुरम , नगराम पुलिस को भी मिली सफलता

लखनऊ। संवाददाता,(Lucknow. Reporter)  लखनऊ कश्निरेट पुलिस के द्वारा अपराधियों की धरपकड़ और अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान मे आज गोमती नगर, मड़ियाव, तालकटोरा, जानकारीपुरम और नगराम पुलिस को कामयाबी मिली है। नगराम पुलिस ने ब्लात्कार के फरार आरोपी ग्राम नबी नगर नगराम के रहने वाले दुखी उर्फ राजदीप को गिरफ्तार किया है। इसी महीने की 1 तारीख को नगराम थाने मे दुखी उर्फ राजदीप व उसके छोटे दामाद के खिलाफ ब्लात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया था।
वहीं जानकीपुरम पुलिस ने लूट के मुकदमे मे वंाछित चल रहे सेक्टर एफ जानकी पुरम के रहने वाले उमेश चन्द्र मिश्रा को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए उमेश के खिलाफ लूट सहित कई अन्य धाराआओ में 17 मार्च को मुकदमा दर्ज हुआ था। तलकटोरा पुलिस ने एक अवैध तमन्चे के साथ मूल रूप के उन्नाव के रहने वाले 57 वर्षीय अवधेश कुमार द्विवेदी को टडियन हनुमान मंंिदर ई ब्लाक राजाजी पुरम के पास से गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की है। बताया जा रहा है कि तमन्चे के साथ गिरफ्तार किया गया अवधेश कुमार किसी वारदात को अन्जाम देने की फिराक मे था। वही मड़ियांव पुलिस ने भी मुखबिर की सूचना के आधार पर एक नाजायज़ तमन्चे के साथ अली नगर मड़ियांव के रहने वाले बराती लाल को गिरफ्तार किया है।
मड़ियांव पुलिस ने ही महिला से मोबाईल लूटने वाले घैला मड़ियंाव के रहने वाले करन और घैला मड़ियाव के ही रहने वाले अनीश को गिरफ्तार कर लूट का एक मोबाईल फोन और लूट की वारदात मे इस्तेमाल की जाने वाली मोटर साईकिल बरामद की है। गोमती नगर पुलिस ने चोरी की एक आटो के साथ मिश्रपुर डिपो कुर्सी रोड गुडम्बा के रहने वाले मो0 इरफान को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया इरफान शातिर किस्म का चोर बताया जा रहा है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here