Monday, August 11, 2025
spot_img
HomeMarqueeप्राधिकरण सचिव ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

प्राधिकरण सचिव ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश  बबीता रानी के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज सुरेन्द्र सिंह ने जिला कारागार सहारनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया
प्राधिकरण सचिव व अपर जिला जज सुरेन्द्र सिंह ने निरीक्षण के समय जेल मे 1905 पुरूष बंदी एवं 48 महिला बन्दी निरूद्ध पाये गये। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने पुरूष बैरकांे, किशोर बैरक व महिला बैरक का निरीक्षण किया। उन्होने पाकशाला, भण्डार गृह, जेल चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाकशाला में शाम का भोजन मेन्यू के अनुसार तैयार हो रहा था। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई की व्यवस्था ठीक पाई गई। चिकित्सक डा.नासिर खॉं ने अवगत कराया कि वर्तमान में 27 बन्दी एचआईवी एड्स के पीडित है जिनका उपचार जिला कारागार चिकित्सालय में चल रहा है। वहां पर बन्दियों से बात की और पूछा किसी बंदी को वकील की सुविधा चाहिये, तो अविलम्ब आवेदन पत्र प्रस्तुत करें। सचिव ने बताया कि जो बंदी अपना जुर्म स्वीकार करके अपना मुकदमा समाप्त करना चाहते है वह 19, 20, 21 एवं 22 दिसम्बर 2022 को आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत में अपना लिखित प्रार्थना पत्र जेल प्रशासन सहायता से न्यायालय में प्रेषित कर दें। उन्होने कहा कि बन्दियों के मानसिक स्वास्थ्य के लिये यह आवश्यक है कि वे सभी उपयोगी व रोजगार प्रशिक्षण में व्यस्त रहे ताकि भविष्य में जीविका पार्जन का स्तर खुल सकंे। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे, डिप्टी जेलर अभय शुक्ला, डिप्टी जेलर दीपक सिंह एवं जेल विजिटर अशोक कुमार उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular