नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बानीज इन दिनों भारत के दौरे पर हैं। वे बुधवार को ऑस्ट्रेलिया से अहमदाबाद पहुंचे। यहां गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया था। वहीं, गुरुवार को मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर भी सवार हुए। इस दौरान उन्हें भारतीय नौसेना द्वारा अल्बनीस को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इतना ही नहीं यहां वो लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (रुष्ट्र) के कॉकपिट में भी बैठे। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बानीज आईएनएस विक्रांत पर जाने वाले पहले विदेशी पीएम हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने कहा कि हम दोनों अपने व्यापार और आर्थिक भलाई के लिए इंडो-पैसिफिक में समुद्री लेन तक मुक्त और खुली पहुंच पर निर्भर हैं। हम नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखने और इंडो-पैसिफिक को खुला, समावेशी और समृद्ध सुनिश्चित करने के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता साझा करते हैं।
इससे पहले, गुरुवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबले को देखने के लिए दोनों देशों के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज ने पहले दिन का खेल स्टेडियम से देखा। मैच से पहले दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने अपने-अपने देश की क्रिकेट टीम के कप्तान को सम्मानित किया और उन्हें खास टेस्ट मैच की खास टोपी भी दी। इस दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए स्टेडियम परिसर में विशाल होर्डिंग्स लगाए गए। होर्डिंग्स पर पंचलाइन “75 इयर्स ऑफ फ्रेंडशिप थ्रू क्रिकेट” है।
साबरमती आश्रम का किया दौरा
अल्बनीज ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके मूल्य और दर्शन आज भी दुनिया को प्रेरित करते हैं और उनके जीवन से काफी कुछ सीखा जा सकता है। अल्बनीज यहां शाम में सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डे पर उतरे और वहां से सीधे महात्मा गांधी के आश्रम गए। साबरमती आश्रम भारत के स्वतंत्रता संग्राम से भी जुड़ा स्थान है।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 1917 में साबरमती नदी के तट पर इस आश्रम की स्थापना की थी और मार्च 1930 तक वह यहां रहे। अल्बनीज ने महात्मा गांधी के सम्मान में अपने जूते उतार दिए। राजभवन रवाना होने से पहले उन्होंने लिखा, महात्मा गांधी का आश्रम आना, उन्हें श्रद्धांजलि देना एक बड़ा सम्मान है, जिनके दर्शन और जीवन मूल्य आज भी दुनिया को प्रेरित करते हैं। हमें उनके उदाहरण से बहुत कुछ सीख सकते हैं।
अहमदाबाद में खेली होली
इसके बाद ऑस्टेलियाई पीएम गुजरात में होली मिलन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने गुजरात की राजधानी गांधीनगर स्थित राजभवन में होली मनाई और कहा कि रंगों का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। राजभवन में समारोह में उनका स्वागत किया और उनके चेहरे पर गुलाल लगाया। राज्यपाल द्वारा ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में ‘होली समारोह’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
मोटेरा स्टेडियम में लिखी गई नई इबारत
वहीं, गुरुवार को उत्सव के माहौल के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर मौजूद लगभग 40 हजार दर्शकों को क्रिकेट कूटनीति की झलक देखने को मिली जब चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच से पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उनके समकक्ष एंथोनी अल्बानीज दोनों टीम के बीच मुकाबले से पहले यहां पहुंचे। मैच से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 75 साल की दोस्ती के अवसर पर अल्बानीज और मोदी ने मैदान का ‘लैप ऑफ ऑनर’ लगाया।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने भारत के स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत का दौरा किया
Also read