Tuesday, September 2, 2025
spot_img
HomePoliticalऑस्‍ट्रेलिया ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए किया टीम का...

ऑस्‍ट्रेलिया ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए किया टीम का एलान, पैट कमिंस की चोट पर आया बड़ा अपडेट

ऑस्‍ट्रेलिया ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए 14 सदस्‍यीय टीम की घोषणा कर दी है। मिचेल स्‍टार्क ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लिया और बेन ड्वारहुईस को उनकी जगह स्‍क्‍वाड में जगह मिली है। इस दौरान पैट कमिंस की चोट पर भी बड़ा अपडेट सामने आया है जिसने ऑस्‍ट्रेलियाई फैंस और खेमे की चिंता बढ़ा दी है।

ऑस्‍ट्रेलिया ने मंगलवार को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए 14 सदस्‍यीय टीम की घोषणा कर दी है। कंगारू टीम की कमान ऑलराउंडर मिचेल मार्श संभालेंगे। तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क ने टी20 इंटरनेशनल प्रारूप से संन्‍यास की घोषणा की।

तेज गेंदबाज बेन ड्वारहुईस को मिचेल स्‍टार्क की जगह स्‍क्‍वाड में शामिल किया गया है। इस दौरान क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने पैट कमिंस की चोट पर भी बड़ा अपडेट दिया है, जिसने ऑस्‍ट्रेलियाई खेमे और फैंस की चिंता बढ़ा दी है। कमिंस लुंबर बोन स्‍ट्रेस से जूझ रहे हैं और एशेज तक उनकी वापसी मुश्किल हो गई है।

ऑस्‍ट्रेलिया का न्‍यूजीलैंड दौरा

बता दें कि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम न्‍यूजीलैंड दौरे पर तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। तीनों ही मुकाबले माउंट मॉनगनुई में खेले जाएंगे। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार 1 अक्‍टूबर 2025 को खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा।

न्‍यूजीलैंड-ऑस्‍ट्रेलिया टी20 आई सीरीज कार्यक्रम

  • 1 अक्‍टूबर 2025 – पहला टी20 – माउंट मॉनगनुई।
  • 3 अक्‍टूबर 2025 – दूसरा टी20 – माउंट मॉनगनुई।
  • 4 अक्‍टूबर 2025 – तीसरा टी20 – माउंट मॉनगनुई।

नोट – तीनों ही मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर शुरू होंगे।

स्‍टार्क के लिए टेस्‍ट क्रिकेट सर्वोपरि

मिचेल स्‍टार्क ने टी20 प्रारूप से संन्‍यास की घोषणा करते हुए बताया कि उनके लिए टेस्‍ट क्रिकेट सबसे प्रिय है। हालांकि, 2027 वनडे वर्ल्‍ड कप में भी वो हिस्‍सा लेना चाहते हैं।

तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मैंने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए खेले प्रत्‍येक टी20 मैच के हर मिनट का लुत्‍फ उठाया, विशेषकर 2021 टी20 वर्ल्‍ड कप। सिर्फ इसलिए नहीं कि हम चैंपियन बने, लेकिन टीम शानदार थी और हमने खूब अपने समय का आनंद उठाया। अब भारतीय दौरे, एशेज सीरीज और 2027 में वनडे वर्ल्‍ड पर ध्‍यान है। मेरा मानना है कि आगे के इन अभियानों के लिए ताजा, फिट रहने के लिए यही सर्वश्रेष्‍ठ तरीका है।’

स्‍टार्क का टी20 करियर

बता दें कि 35 साल के मिचेल स्‍टार्क ने अब तक 65 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 79 विकेट चटकाए। वो एडम जंपा के बाद टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में ऑस्‍ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। स्‍टार्क 2021 टी20 वर्ल्‍ड कप चैंपियन टीम के सदस्‍य रहे हैं।

न्‍यूजीलैंड दौरे के लिए ऑस्‍ट्रेलिया स्‍क्‍वाड

मिचेल मार्श (कप्‍तान), शॉन एबट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वारहुईस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैट कुहनेमन, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, मिचेल ओवन, मैथ्‍यू शॉर्ट, मार्कस स्‍टोइनिस और एडम जंपा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular