वर्मी कंपोस्टिंग एवं वर्मी कल्चरिंग ऑफ बायोवेस्ट नामक शॉर्ट टर्म कोर्स का शुभ आरंभ

0
45

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज।  सीएमपी, कॉलेज ,प्रयागराज के जंतु विज्ञान विभाग  में मंगलवार  को वर्मी कंपोस्टिंग एवं वर्मी कल्चरिंग ऑफ बायोवेस्ट नामक  कोर्स का शुभारंभ हुआ । इस कार्यक्रम में सभी का स्वागत डॉ वंदना माथुर, एसोसिएट प्रोफेसर ,जंतु विज्ञान विभाग, सीएमपी, कॉलेज, प्रयागराज ने किया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर अजय प्रकाश खरे प्राचार्य, सीएमपी, कॉलेज, प्रयागराज रहे । प्रोफ़ेसर खरे ने अपने वक्तव्य में कहां कि पढ़ाई के साथ साथ हुनर भी सीखना बहुत आवश्यक है ।हमारी देश की जितनी जनसंख्या है उसके  अनुपात में सभी को सरकारी सेवा नहीं मिल सकती है। ऐसे ही कौशल विकास पाठ्यक्रमो से विद्यार्थियों को अपने आय अर्जित करने में लाभ मिलेगा। इस कार्यक्रम में आमंत्रित व्याख्यान डॉ नीरजा कपूर, संयोजिका, जंतु विज्ञान विभाग का हुआ। डॉक्टर कपूर ने केंचुए के इतिहास , उनका वास, उनका खानपान एवं उनके आर्थिक महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला ।  इस कार्यक्रम में डॉ अमिता पांडे संयोजिका, शॉर्ट टर्म कोर्स ने भी अपनी शुभकामनाएं दी । इस उद्घाटन सत्र का संचालन डॉक्टर डॉ ज्योति वर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर ,जंतु विज्ञान विभाग, सी एम पी, कॉलेज, प्रयागराज एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ हेमलता पंत असिस्टेंट  प्रोफेसर, जंतु विज्ञान विभाग, सी एम पी ,कॉलेज, प्रयागराज ने दिया। उद्घाटन सत्र में जंतु विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ विनीता जयसवाल ,डॉ सुधि श्रीवास्तव, डॉ मनोज जायसवाल , डॉ आशीष मिश्रा ,डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ निधि त्रिपाठी ,डॉ अनुराधा, डॉक्टर अजीत कुमार सिंह, डॉक्टर चारू त्रिपाठी सहित सभी शॉर्ट टर्म कोर्स के प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here