अतरौलिया में रखी 9 लावारिस वाहनों की हुई नीलामी

0
297

 

अवधनामा संवाददाता

अतरौलिया,आज़मगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर थाना अतरौलिया में रखी 9 लावारिस वाहनों की हुई नीलामी। थानाध्यक्ष अतरौलिया मदन कुमार गुप्ता ने कहा कि नीलामी प्रक्रिया के तहत नौ दो पहिया वाहन की नीलामी की जा रही है । जिसमें वाहन स्वामी को कोई रजिस्ट्रेशन कागज नहीं दिया जाएगा । वाहन का दुरुपयोग करने वाले पर प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी। स्थानीय लोगों ने काफी संख्या में नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा ।बता दे कि थाना परिसर में विगत कई वर्षों से लावारिस अवस्था में खड़ी दोपहिया वाहनों की सोमवार देर शाम नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह की मौजूदगी में नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई ।इस नीलामी प्रक्रिया में सर्वप्रथम 11 लोगों ने 5000 शुल्क जमा कर नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लिया ।तत्पश्चात इन्हीं लोगों ने दोपहिया गाड़ियों की बोली लगाई ।सबसे अधिक बोली लगाने वाले लोगों को दोपहिया वाहनों की नीलामी की गई। 9 वाहनों की नीलामी प्रक्रिया में 89 हज़ार 200 की राजस्व वसूली की गई। इस मौके पर नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि थाने में पड़ी लावारिस वाहनों की नीलामी की जा रही है। यह वाहन कबाड़ी के भाव बेचे जा रहे हैं। जिसका कोई कागज नहीं दिया जाएगा। परिवहन विभाग द्वारा इन गाड़ियों की नीलामी कराई जाती है । यह गाड़ियां पूरी तरह से डिफ्यूज हो चुकी है ।जिसका कोई कागजात नहीं है। इन गाड़ियों का अगर कोई दुर्पयोग करता है तो पकड़े जाने पर गाड़ी सीज की प्रक्रिया के साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here