Wednesday, May 21, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAmbedkar Nagarभ्र्ष्टाचार मे डूबी नगर पालिका टांडा मे सरकारी धन को लूटने की...

भ्र्ष्टाचार मे डूबी नगर पालिका टांडा मे सरकारी धन को लूटने की कोशिश जारी

पहले से हो चुके काम की करा दिया निविदा प्रकाशन , समय से निविदा न खुलने से खुल गई पोल

टांडा अम्बेडकरनगर। भ्रष्टाचार के आखण्ड में डूबी नगर पालिका परिषद टांडा में घोटाले कम होने का नाम नहीं ले रहे है आये दिन जहां यहाँ के सभासद ही पालिका अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे है वहीं अब इसका एक सीधा और जीता जागता उदाहरण मिल गया है जिसमें पहले से बन चुकी सड़क की निविदा का प्रकाशन कराकर उसका फर्जी भुगतान कर पैसे के बन्दर बांट की योजना थी जो कि शायद अब पूरी न हो सके क्योंकि टांडा नगर पालिका के ईओ आशीष सिंह के अवकाश पर चले जाने की वजह से निविदा खुलने के देरी हो गई और आज उनकी इस योजना की पोल खुल गई है और यह तो एक मात्र उदाहरण है ऐसी और बहुत से कार्य होंगे जो शायद उच्च अधिकारी जान ही नहीं पाते होंगे और सरकारी धन का बंदरबांट हो जाता है ।

ताजा मामला नगर के मोहल्ला नेहरू नगर वार्ड नंबर एक का है जहां पर दिनांक 09/04/2025 को निविदा का प्रकाशन कराकर 15 वें वित्त मद से नगर के मोहल्ला नेहरूनगर चुंगी घर से होते हुए प्रेम नारायण वर्मा के मकान से होते हुए डॉक्टर यादव के मकान तक पिच रोड निर्माण व नाली मरम्मत का कार्य जो कि 6 लाख 4 हजार 37 रुपए का है उक्त निविदा को क्रम संख्या 27 पर दर्शाया गया है और उक्त कार्य की निविदा भी दिनांक 02 /05/2025 को पालिका अध्यक्ष द्वारा अपने चहेते ठेकेदारों द्वारा डलवाई गई है और निविदा को खोलने की डेट भी 02/05/2025 नियत की गई थी लेकिन नगर पालिका के ईओ आशीष सिंह द्वारा अवकाश पर चले जाने की वजह से उक्त कार्य सहित और सभी कार्यों की निविदा अभी तक नहीं खुल पाई जिससे नगर पालिका टांडा का यह खेल उजागर हो गया है क्योंकि यह सड़क पहले से ही जल निगम द्वारा बनाई जा चुकी है लेकिन इस पिच रोड के नाम पर धन को गबन करने के लिए उक्त पिच रोड को जबरदस्ती मात्र कुछ मीटर का कार्य नगर पालिका द्वारा नहीं करने दिया गया जिससे कि किसी को मेन रोड से देखने पर यह पिच रोड खराब लगे और मात्र कुछ मीटर का कार्य कराकर सारे धन का बंदरबांट किया जा सके लेकिन नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी आशीष कुमार सिंह अवकाश पर चले गए और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी का चार्ज उपजिलाधिकारी टांडा को मिल जाने के कारण अभी तक उक्त कार्यों की निविदा नहीं खुल पाई है जिससे कि इनकी पोल खुल गई जबकि नगर के प्रमुख समाजसेवी अंकित श्रीवास्तव ने कहा कि नगर पालिका टांडा में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है चारों तरफ लूट मची हुई है कमीशन खोरी बढ़ गई और नगर को दोनों हाथों से लूटा जा रहा है यह तो मात्र एक मामला है जो आप जैसे पत्रकारों की वजह से उजागर हो गया है लेकिन अगर सही तरह से जॉच करा ली जाये तो अभी ऐसे ऐसे कई मामले सामने आयेगे मै उच्च अधिकारियों से आग्रह करता हूँ कि वह इस नगर को लूटने से बचाये।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular