सेंट जॉन्स चर्च की बाउण्ड्रीवाल तोड़कर अवैध कब्जे करने का प्रयास

0
87
चर्च कमेटी ने लामबंद होकर डीएम को भेजा ज्ञापन

ललितपुर। सिविल लाइन स्थित सेंट जॉन्स चर्च की बाउंड्री बाल तोड़कर अवैध कब्जा करने का प्रयास करने एवं चर्च की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुये चर्च कमेटी के पदाधिकारियों ने लामबंद होकर ज्ञापन जिलाधिकारी को भेजा है। ज्ञापन में बताया कि विगत 2 मार्च को सेंट जॉन्स चर्च के परिसर में घुसकर कुछ लोगों द्वारा चर्च कैम्पस में चर्च की बाउण्ड्रीवाल को दबंगई करते हुये तोड़कर चर्च की जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया था। जिसको क्षेत्राधिकारी सदर एवं डायल 112 की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रुकवाया था। बताया कि घटना के बाद सिविल लाइन चौकी इंचार्ज को भी लिखित शिकायती पत्र दिया गया था।

कमेटी सदस्यों ने बताया कि रात करीब 10 बजे उक्त लोगों ने फिर से हथोड़े से पूरी दीवार को गिरा दिया, जिसकी सीसीटीवी फुटेज चर्च के पास सुरक्षित हैं। आगे बताया कि चर्चा की सम्पत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया है, जब उन्हें कमेटी सदस्यों ने रोकने का प्रयास किया तो उक्त लोगों द्वारा गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी दी गयी। चर्च कमेटी ने डीएम से मामले में हस्तक्षेप करते हुये कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय सचिव प्रमोद एच.लाल, कोषाध्यक्ष आकाश मसीह, सदस्य अवनीश जोजफ, आलोक लाल, अनीता क्रोजर, एस्तर डेविड, मनीषा, हेरिसन, अनूप हेरिसन आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here