पूजा की आड़ में धर्म परिवर्तन का प्रयास,अंजान बनी पुलिस

0
58

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। फूलपुर कस्बा स्थित ग्रामसभा गोबरहां निवासी स्वर्गीय हरखू राम के घर पर दर्जनों की संख्या में महिलाएं व पुरुष कल रविवार को दोपहर मे एक कमरे में एक व्यक्ति के इसारे पर दृष्टि बंद कर ध्यान लगाये दूसरे धर्म का पूजा करते देखी गयी।इस बीच ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों ओर से उक्त कमरे को घेर लिया जिस कमरे में चल रहा था यह कार्य।कमरे के अंदर बोतल में पानी तांत्रिक यंत्र व ईसा मसीह से जुड़ी किताबें मिली।इस दौरान महिलाओं से जब यह पूछा गया की आपको किस प्रकार का ज्ञान दिया जा रहा है तो वे कुछ भी बताने से इंकार कर छिपाने लगी अपनी चेहरे।एक महिला ने कहा की हमारे परिजन की तबीयत खराब थी बहुत दवा की पर ठीक नहीं हुये प्रभु की कृपा से कुछ ठीक हैं एक और ने बताया कि पहले उसके पति बहुत शराब पीते थे अब भी पीते है पर कुछ कम है।कुछ इस तरह अंधविश्वास से भरे लहजे में दिया महिलायों जवाब।महिलाओं को ईसा मसीह की लीला सुना रहे व्यक्ति से जब यह पूछा गया कि यहां पर क्या हो रहा है तो उक्त व्यक्ति ने बताने से इंकार कर हुआ रफूचक्कर।मौके पर मौजूद एस आई माखन सिंह ने दूसरे धर्म का प्रचार प्रसार कर ग्रामींण इलाकों की खास कर दलित महिलाओ को गुमराह कर हिंदू से इसाई बनने का प्रवचन देने वाले पर कारवाई ना कर सिर्फ यह कहते हुये उसे जाने दिया की अब दोबारा इधर दिखना नही वहीं महिलायों के नाम पता दर्ज कर कहा की यैसे बहकावे मे ना आये।इसी बीच गांव के कुछ लोगो ने बताया की गांव के कुछ लोग यह धर्म अपना चुके है तथा हर रविवार को देखा जाता इस कमरे मे महिलाओ का जमावड़ा।इस सारे घटना क्रम को देखते हुये एस आई पर उठ रहे सवाल की अन्धविश्वास फैला कर महिलायों को गुमराह करने वाले पर क्यों नही की कारवाई वे यहां ना सही अन्य जगह पर तो करेगा ही लोगो को गुमराह।यैसे मे कैसे रुकेगा अन्धविश्वास आसानी के साथ अंदाजा लगाया जा सकता।यैसा लगता है जैसे एस आई भी डर गये ईसा मसीह से और हो गये गुमराह।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here