उरई (जालौन)।एमएलसी रमा आरपी निरंजन के गृह ग्राम रवा में श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीराम कथा महोत्सव के समापन अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। गांव के ही डीपीएन पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने मंच साझा करते हुए लघु नाटिकाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों पर करारा प्रहार करते हुए समाज को सकारात्मक संदेश देने का सफल प्रयास किया।
एमएलसी रमा आरपी निरंजन के संयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम में कथा मंच पर करीब एक घंटे तक डीपीएन पब्लिक स्कूल के बच्चों का कब्जा रहा जिसमें उन्होंने समाज को जगाने का प्रयास किया। अनुष्का याज्ञिक, रक्षा, नित्या पटेल, दीक्षा, हर्षिता, प्रिंसी, हिमांशी, आराध्या आदि ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और नारी सशक्तिकरण को लेकर शानदार प्रस्तुति दी। ‘व्यसन राज’ नाटिका के माध्यम से नैतिक, प्रियांशु, मनमोहन, सूर्यांश, सौम्या केशवेंद्र, कृष्णा ने शराब, जुआ, ड्रग्स, तंबाकू आदि व्यसनों को छोड़ने की मार्मिक अपील की। इसके अलावा देशभक्ति गीत, स्वागत गीत आदि की जोरदार प्रस्तुतियां आख्या, मिस्टी, सरस्वती, वंदना, अवनी, परी, अनुष्का द्विवेदी, राधिका आदि ने प्रस्तुत किए। संचालन अर्पित त्रिपाठी एवं निर्देशन आकाश पटेल ने किया। सपना खरे, गोल्डी कौशल, आशुतोष त्रिपाठी, अनुरुद्ध पटेल, प्रदीप, कोमल, राहुल पटेल, कुलदीप, दीपा, शिवानी, करन, प्रतीक्षा, अरविंद, अखिलेश आदि स्टाफ के लोग सहयोग कर रहे थे।
Also read