ब्लेड से काटकर ट्रक चालक की हत्या की कोशिश, खलासी गिरफ्तार

0
110

लंका के पीपलपुखुरी नंबर 2 में डालमिया सीमेंट इंडस्ट्री के सामने एक ट्रक चालक की ब्लेड से गला रेतकर हत्या करने की कोशिश की गई। पुलिस ने आज बताया कि शराब पीने के बाद हुए झगड़े में ट्रक के खलासी ने चालक जगतनाथ बोरा की गर्दन पर बीती रात ब्लेड से हमला कर दिया। ट्रक चालक को हालांकि बचा लिया गया।

इसी बीच घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची उदाली पुलिस ने ट्रक के खलासी मिलनज्याति बोरा को पकड़ लिया। खलासी मिलनज्योति बोरा अत्यधिक नशे की हालत में था। उसने शराब पीने के बाद उस पर ब्लेड से हमला करने की बात कबूल की। उधर, होटल की मालकिन रीना देवी ने होटल में अवैध रूप से शराब का कारोबार चलाने की बात स्वीकार की है।

पता चला है कि होटल के पीछे किराए के कमरे में दोनों के बीच सबसे पहले बहस हुई। बाद में मिलनज्याति बोरा ने जगतनाथ बोरा पर ब्लेड से हमला कर दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here