मोतिहारी में शराब धंधेबाजो ने पुलिस टीम पर किया हमला

0
124

जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मलकौलिया गांव में शराब धंधेबाज के घर पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। इसमें जमादार हसनैन अहमद और होमगार्ड के सिपाही बैजू कुमार घायल हो गए।

हमलावरों ने हिरासत में लिए गए एक शराब धंधेबाज को भी छुड़ा लिया। साथ ही जमादार हसनैन अहमद का सेलफोन भी छीन लिया।वही सूचना पर मौके पर पहुंची मुफस्सिल व नगर थाना अधिकारी और सशस्त्र बल ने दो हमलावरो को गिरफ्तार कर लिया।साथ ही चुलाई शराब भी जब्त की। प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष शिप्रा राजपूत ने बताया कि सूचना मिली कि मलकौनिया गांव में धंधेबाज शराब का निर्माण कर रहे हैं। सूचना के आलोक में पुलिस टीम शराब कारोबारी रामबाबू के घर पर छापामारी करने गई। वहां से 10 लीटर चुलाई शराब जब्त की और उसे पकड़ लिया। इसी बीच,स्थानीय ग्रामीणों ने सरकारी वाहन को घेर लिया। इसके बाद पुलिस के साथ धक्का मुक्की और मारपीट कर शराब कारोबारी रामबाबू को मुक्त करा लिया।

साथ ही जमादार का सेलफोन छीन कर घटना का बनाया गया वीडियो भी डिलीट कर दिया। मामले में दो महिला सीता देवी व निर्मला देवी को गिरफ्तार किया गया।वही इस मामले में 12 नामजद और 50 – 60 अज्ञात को आरोपित करते हुए उनके विरूद्ध छापेमारी की जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here