अवधनामा संवाददाता
फूलपुर,आजमगढ़। सत्य बोलना सत्य पूछना हर पत्रकार बंधुओं को महंगा पड़ रहा है और आए दिन उनके ऊपर के हमला होता रहता है।
ठीक वैसे ही राष्ट्रीय हिंदी दैनिक पेपर के पत्रकार श्यामलाल मौर्या के ऊपर, रात्रि लगभग 9ः30 बजे घटना घटी गांव के रहने वाले ठेकेदार ने जान से मारने की धमकी दी और मारा-पीटा गले का सोने का चौन छीन लिया गया। जेब में रखे पैसे कुछ थे लगभग 500 से 1000 भी थे वह भी छीन ले आ गया मोबाइल भी छीन लिया गया सगांव के प्रधान अंकुर यादव ने मोबाइल छीनकर गैरकानूनी कर रहे ठेकेदार के खिलाफ बनाई थी वीडियो प्मोबाइल छीन कर सारे वीडियो डिलीट कर दिए और मोबाइल भी तोड़ डाले और मारने की भी धमकी दे दिए की कहा कि अगर इस गांव के बारे में सत्यता दिखाई तो खैर नहीं, उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया है कि पत्रकार के ऊपर किए गए हमले के विरुद्ध इन लोगों के विरुद्ध कारवाई की जाए । जिससे एक पत्रकार की गरिमा को बचाया जाए सएक पत्रकार के ऊपर हो रहे अत्याचार को बचाने का कार्य करें स उन्होंने पत्रकारों से अपील किया कि अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करके पत्रकारों की गरिमा को बचाया जाए जिससे आने वाले समय में पत्रकार निर्भीक ढंग से पत्रकारिता कर सकें ।