अवधनामा संवाददाता
सुल्तानपुर । तहसीलदार सदर सुलतानपुर ने राजस्व के बड़े- बड़े बकायेदारों की वसूली हेतु टीम गठित की है।गठित टीम ने नायब तहसीलदार कपिल आजाद के नेतृत्व में बैंक आफ इण्डिया के बाकीदार में0 दिलशाद इलेक्ट्रॉनिक नेशनल टाकीज रोड़ के बिरूद्ध 955905/ रुपये बकाया के एवज में उपजिलाधिकारी सदर के आदेश से दुकान में मौजूद सामनों को कुर्की करके किया गया।उक्त वसूली टीम में संग्रह अमीन भृगु देव तिवारी, राजबहादुर, अच्छे लाल यादव, सुनील तिवारी, आदि संग्रह अमीन शामिल रहे।